
नई दिल्ली। तमिलनाडु के मंत्री टी.एम. अनबरसन का सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमें वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को धमकाने वाला विवादित बयान दे रहे हैं। इसमें वह भरी सभा कह रहे हैं कि, मैंने अभी शांति रखी हुई है, क्योंकि मैं एक मंत्री हूं। मैं मंत्री न होता तो उसको (प्रधानमंत्री) टुकड़ों में फाड़ देता। वीडियो वायरल होने के बाद मंत्री अनबरसन के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट के एक वकील ने दिल्ली के संसद मार्ग पुलिस स्टेशन में केस दर्ज कराया है।
टीएम अनबरसन तमिलनाडु की एमके स्टालिन की अगुवाई वाली DMK- कांगेस गठबंधन सरकार में ग्रामीण उद्योग, कुटीर उद्योग, लघु उद्योग और झुग्गी उन्मूलन बोर्ड के मंत्री हैं। अनबरसन का बयान पिछले सप्ताह का बताया जा रहा है। जानकारी के मुताबिक, एक सप्ताह पहले ही तिरूप्पुर में पीएम मोदी ने रोड शो किया था।
#तमिलनाडु : मैं मंत्री नहीं होता तो उसको टुकड़ों में फाड़ देता… मंत्री #टी_एम_अनबरसनने भरी सभा में #प्रधानमंत्री को दी मारने की धमकी, दिल्ली में FIR दर्ज। देखें VIRAL VIDEO || @PMOIndia @narendramodi @CMOTamilnadu @annamalai_k #TamilNadu #Minister #T_M_Threatened #FIR… pic.twitter.com/iJOybnMo5z
— Peoples Samachar (@psamachar1) March 14, 2024
मैं मंत्री ना होता तो अलग तरीके से निपटता : मंत्री अनबरसन
वायरल वीडियो में अनबरसन कह रहे हैं कि हमारे कई प्रधानमंत्री हुए, कोई ऐसे नहीं बोलता था। मोदी हमें मिटाने की बात करता है, लेकिन मैं एक बात याद दिला दूं कि DMK कोई सामान्य संगठन नहीं है। यह कई बलिदानों और बहुत खून बहने के बाद बना है। जिन लोगों ने DMK को खत्म करने की बात की, उनका ही विनाश हो गया। यह संगठन बना रहेगा, ये बात दिमाग में रखना। मैं उससे (पीएम मोदी) अलग तरीके से निपटता। लेकिन, मैंने अभी शांति रखी हुई है और मृदु बात कर रहा हूं क्योंकि मैं एक मंत्री हूं। मैं मंत्री ना होता तो उसको टुकड़ों में फाड़ देता।
DMK पर भाजपा का पलटवार
अनबरसन के बयान के बाद भाजपा ने DMK की कड़ी आलोचना की। भाजपा ने INDI गठबंधन को निशाना बनाया है। DMK, INDI गठबंधन का हिस्सा है। भाजपा के आईटी सेल के प्रमुख अमित मालवीय ने ‘X’ पर लिखा कि INDI गठबंधन का एजेंडा इससे ज्यादा स्पष्ट नहीं हो सकता। उनका लक्ष्य सनातन धर्म और इसको मानने वालों का विनाश करना है। भाजपा के राष्ट्रीय सचिव सत्य कुमार यादव ने कहा- “INDI गठबंधन का एक बार और छिछला स्तर। INDI गठबंधन लोकसभा परिणाम जानता है इसीलिए पीएम मोदी को गालियां दे रहे हैं।
ये भी पढ़ें-सुधा मूर्ति ने राज्यसभा की सदस्य के तौर पर ली शपथ, नारायणमूर्ति और पीयूष गोयल भी मौजूद
One Comment