Shivani Gupta
18 Oct 2025
Aakash Waghmare
18 Oct 2025
पटना जिले के शाहजहांपुर थाना क्षेत्र में शनिवार सुबह एक दिल दहला देने वाला सड़क हादसा हुआ। दनियावां–हिलसा स्टेट हाईवे पर सिगरियावा स्टेशन के पास तेज रफ्तार ट्रक ने श्रद्धालुओं से भरे एक ऑटो को जोरदार टक्कर मार दी। इस दर्दनाक हादसे में आठ लोगों की मौत हो गई, जबकि आधा दर्जन से अधिक लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। मृतकों में पांच महिलाएं शामिल हैं। सभी मृतक और घायल नालंदा जिले के हिलसा थाना क्षेत्र के मलामा गांव के रहने वाले थे।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, हादसा सुबह करीब 6 बजे हुआ। मलामा गांव के लोग तीज पर्व को लेकर गंगा स्नान के लिए फतुहा त्रिवेणी जा रहे थे। स्नान के बाद जब वे ऑटो से लौट रहे थे, तभी दनियावां के पास उनकी ऑटो को सामने से आ रहे एक तेज रफ्तार ट्रक ने टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि ऑटो के परखच्चे उड़ गए और सवार लोग सड़क पर बिखर गए। मौके पर चीख-पुकार मच गई।
हादसे में सात लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक ने अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। घायलों को पहले नजदीकी अस्पताल ले जाया गया, जहां से गंभीर स्थिति को देखते हुए उन्हें पटना मेडिकल कॉलेज अस्पताल (PMCH) रेफर कर दिया गया। पुलिस ने मृतकों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
पटना : हाइवा और ऑटो में टक्कर, 5 महिलाओं समेत 8 की मौत, कई लोग घायल, शाहजहांपुर के दनियावां हिलसा स्टेट हाईवे 4 पर सिगरियावा स्टेशन के पास हुआ हादसा#RoadAccident #Patna @PatnaPolice24x7 @sp_rural_patna #PeoplesUpdate pic.twitter.com/sOFrzxxnaT
— People's Update (@PeoplesUpdate) August 23, 2025
टक्कर के बाद ऑटो सड़क पर बिखर गया। खून से सड़क लाल हो गई और शव सड़क पर इधर-उधर पड़े थे। परिजन उन्हें देख कर विलाप करने लगे। स्थानीय लोगों का गुस्सा भी हादसे के बाद फूट पड़ा। उन्होंने प्रशासन को हादसों पर लगाम लगाने के लिए कठोर कदम उठाने की मांग की।
हादसे के बाद ट्रक चालक वाहन समेत मौके से फरार हो गया। पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर राहत व बचाव कार्य शुरू किया और घायलों को अस्पताल भेजा। थाना प्रभारी ने बताया कि फरार ट्रक चालक की तलाश की जा रही है और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच की जा रही है।
सभी मृतक और घायल महिलाएं व पुरुष गंगा स्नान कर तीज पर्व की पूजा-अर्चना के लिए लौट रहे थे। गांव में इस हादसे की खबर पहुंचते ही मातम का माहौल है। ग्रामीणों का कहना है कि सड़क पर अक्सर भारी वाहनों की तेज रफ्तार चलने से ऐसे हादसे होते रहते हैं।
ये भी पढ़ें: उत्तराखंड के चमोली जिले में तड़के बादल फटने से कई घर और वाहन मलबे में दबे, दो लोग लापता