इस्लामाबाद। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने बुधवार को दावा किया कि पाकिस्तानी सेना ने भारत को लेकर एक बार फिर बयान दिया है। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान ने भारत को ऐसा सबक सिखाया है जिसे वह कभी नहीं भूलेगा। साथ ही वे बोले कि दिल्ली से लेकर मुंबई तक भारत को इस हार का दर्द लंबे समय तक याद रहेगा।
शहबाज शरीफ का अपने बयान में यह भी कहना है कि “जीत” पाकिस्तानी जनता की दुआओं और समर्थन के कारण संभव हो पाई। उन्होंने यह बयान खैबर पख्तूनख्वा प्रांत के हरिपुर स्थित हरिपुर यूनिवर्सिटी में एक कार्यक्रम के दौरान दिया।
शहबाज- पाक पर आरोप लगाते हुए सैन्य कार्रवाई की
पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने कहा कि जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में पर्यटकों पर हुए हमले के बाद भारत ने पाकिस्तान पर आरोप लगाते हुए सैन्य कार्रवाई की। गौरतलब है कि 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकी हमले में 26 पर्यटकों की जान चली गई थी। भारत का आरोप है कि इस हमले में शामिल आतंकियों के तार पाकिस्तान से जुड़े हुए थे।
UN में किया था 7 विमान गिराने का दावा
यह पहला मौका नहीं है जब शहबाज शरीफ ने ऐसी बयानबाजी की है। उन्होंने सितंबर में भारत के 7 विमान गिराने का दावा किया था। अपने यूएन में दिए भाषण में उन्होंने भारत पर पाकिस्तान की जीत का दावा किया था। उन्होंने पहलगाम हमले की निष्पक्ष अंतरर्राष्ट्रीय जांच की अपील की थी। हालांकि इस निर्णय को भारत ने ठुकरा दिया था।
भारत की लताड़ के बाद आया बयान
शहबाज शरीफ का यह बयान संयुक्त राष्ट्र परिषद में भारत की फटकार के बाद आया है। संयुक्त राष्ट्र में भारत के राजदूत परिश पर्वतनेनी ने मंगलवार को कहा कि पाकिस्तान की अंदरूनी राजनीति की चहल-पहल का रिश्ता सीमा पार आतंकवाद से जुड़ा है। राजदूत हरिश पर्वतनेनी ने आगे कहा कि पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान को जेल में डाल दिया है और उनकी पार्टी पर रोक लगा दी गई है।
राजदूत का यह भी कहना है कि पाकिस्तान का लोकतंत्र और कानून के प्रति रवैया उसकी गंभीर आंतरिक स्थिति को दर्शाता है। उन्होंने आरोप लगाया कि इसी सोच के तहत पाकिस्तान लंबे समय से आतंकवाद को बढ़ावा देता रहा है। राजदूत ने पाकिस्तान को आतंकवाद का केंद्र करार दिया।