
बारिपदा। ओडिशा के मयूरभंज जिले में शनिवार को बड़ा हादसा हो गया। तीर्थयात्रियों को ले जा रही बस और ट्रक के बीच टक्कर हो गई। इस हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि 14 लोग घायल हो गए। घटना के बाद चीख-पुकार मच गई। स्थानीय लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई। सूचना मिलने पर तत्काल पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया।
बस में करीब 20 तीर्थयात्री सवार थे
पुलिस के अनुसार, दुर्घटना सुबह करीब साढ़े पांच बजे बेतनती पुलिस थाना क्षेत्र में बुदिखमारी स्कवायर के पास नेशनल हाईवे 18 पर हुई। जब बस, ट्रक से टकरा गई। बस में करीब 20 तीर्थयात्री सवार थे। दुर्घटना के समय बस हैदराबाद से गया जा रही थी। इस हादसे में बस चालक उदय सिंह की मौत हो गई। वह हैदराबाद के चारमीनार का रहने वाला था। हादसे में घायल हुए यात्रियों को बारिपदा स्थित पंडित रघुनाथ मुर्मू मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज जारी है।
ट्रक चालक फरार
घटना के बाद मौका देखकर ट्रक चालक फरार हो गया। फिलहाल, पुलिस उसकी तलाश कर रही है। साथ ही मामले की जांच की जा रही है।
2 Comments