गैजेटटेक और ऑटोमोबाइल्स

Netflix को लगा बड़ा झटका… लगभग 10 लाख Subscribers ने छोड़ा साथ, पासवर्ड शेयरिंग पर कंपनी होगी सख्त

OTT प्लेटफॉर्म Netflix को लगातार दूसरी तिमाही (अप्रैल-जून) में बड़ा झटका लगा है। रिपोर्ट के मुताबिक, अप्रैल से जून तक 970,000 सब्सक्राइबर्स ने नेटफ्लिक्स छोड़ दिया। यानी लगभग 10 लाख सब्सक्राइबर्स का नुकसान Netflix को हुआ है। कंपनी के इतिहास में सबसे बड़ा तिमाही नुकसान है। हालांकि अब भी नेटफ्लिक्स के 221 मिलियन सब्सक्राइबर्स हैं और वह कंटेंट मार्केट का किंग है।

कंपनी के शेयर भी नीचे गिरे

कंपनी ने अपनी रेवेन्यू रिपोर्ट में कहा कि हमारे सामने रेवेन्यू, मेंबरशिप ग्रोथ दोनों बढ़ाने की चुनौती है। साल 2021 की तुलना में इस साल की पहली तिमाही में नेटफ्लिक्स को 2 लाख ग्राहकों का नुकसान हुआ था, जिसकी वजह से उसके शेयर भी नीचे आ गए थे।

कंपनी को उम्मीद, जल्द बढ़ेगी संख्या

Netflix ने पहले ही कहा था कि उन्हें इस तिमाही (अप्रैल से जून) में 20 लाख कस्टमर्स का नुकसान हो सकता है। कंपनी को उम्मीद है कि जुलाई से सितंबर तिमाही में उनके प्लेटफॉर्म पर 10 लाख नए कस्टमर्स जुड़ेंगे। वहीं वॉल स्ट्रीट एनालिस्ट्स का मानना है कि यह संख्या 18 लाख तक हो सकती है।

बढ़ते कॉम्पिटिशन से मिल रही चुनौती

कई साल तक OTT मार्केट में राज करने वाले Netflix को अब Walt Disney Co, Warner Bros Discovery और Apple Inc जैसी कंपनियों से कड़ी टक्कर मिल रही है। ये सभी प्लेयर्स अपनी स्ट्रीमिंग सर्विसेस में काफी ज्यादा निवेश कर रहे हैं।

अभी भी कायम है दबदबा

कंपनी के ग्लोबल पेड सब्सक्राइबर्स की संख्या 22.1 करोड़ है। हाल ही में आई रिपोर्ट्स की मानें तो Netflix अपने ऐड सपोर्ट प्लान के लिए Microsoft के साथ मिलकर काम कर रही है। कंपनी इन प्लान्स को जल्द ही लॉन्च कर सकती है। कंपनी ने साफ कर दिया है कि वह अपने प्लेटफॉर्म पर ऐड्स नहीं जोड़ेंगे।

ये भी पढ़ें- केंद्र सरकार की बड़ी कार्रवाई : 78 YouTube न्यूज चैनल को ब्लॉक करने का दिया आदेश, जानें पूरा मामला

पासवर्ड शेयरिंग पर कंपनी सख्त

नेटफ्लिक्स के एग्जीक्यूटिव्स ने यह भी साफ कर दिया है कि पासवर्ड और लॉग इन शेयरिंग को लेकर कंपनी और भी सख्त होगी। शेयरिंग के कारण कई लोग नेटफ्लिक्स का कंटेंट देखने के लिए पैसे नहीं देते। प्रोडक्ट इनोवेशन के डायरेक्टर चेंगयी लोंग ने सोमवार को एक ब्लॉग पोस्ट में कहा, ‘यह हमारे लिए खुशी की बात है कि हमारे ग्राहक नेटफ्लिक्स की फिल्मों और टीवी शो को इतना पसंद करते हैं कि वे इसे आगे शेयर करना चाहते हैं। लेकिन लोगों के बीच अकाउंट शेयरिंग के कारण हमारे निवेश और सर्विस को सुधारने की क्षमता में गिरावट आएगी।’

ये भी पढ़ें- Truecaller ने लॉन्च किया कमाल का ऐप Open Doors, रियल टाइम में कर सकेंगे किसी से भी बात; ऐसे करेगा काम

संबंधित खबरें...

Back to top button