टेक और ऑटोमोबाइल्सताजा खबर

WhatsApp प्राइवेट चैट होंगी और भी सिक्योर, लिंक्ड डिवाइस में भी एंटर करना होगा सीक्रेट कोड

नई दिल्ली। वॉट्सऐप लंबे समय से अपने यूजर्स की प्राइवेसी का खास ख्याल रखता आ रहा है। इसको लेकर आए दिन ऐप नए-नए फीचर्स लॉन्च करता रहता है। वहीं पिछले कुछ महीनों में यूजर्स की प्राइवेसी को बढ़ाने के लिए कंपनी ने कई नए फीचर्स को रोल आउट किया है। हाल ही में मेटा ने लॉक चैट फीचर की शुरुआत की थी। अब वॉट्सऐप ऐसा फीचर लेकर आ रहा है जिससे प्राइवेट चैट को प्राइमरी डिवाइस के साथ-साथ लिंक्ड डिवाइस पर भी सुरक्षित रखा जा सकेगा।

लिंक्ड डिवाइस पर भी चैट होगी लॉक

वॉट्सऐप पर यूजर्स के लिए एक नया फीचर आने वाला है। इस फीचर के साथ लिंक्ड डिवाइस पर सीक्रेट कोड के साथ ही प्राइवेट चैट ओपन होंगी। WA बीटा इन्फो की एक रिपोर्ट के अनुसार, इंस्टेंट मैसेजिंग प्लेटफॉर्म एक ऐसे फीचर पर काम कर रहा है जो यूजर्स को न केवल प्राइमरी डिवाइस पर, बल्कि लिंक किए गए डिवाइस पर भी चैट को लॉक करने की सुविधा देगा।

LOCK IN CHAST OF WHATS AAP

कौन से यूजर्स कर सकते हैं फीचर का इस्तेमाल

वॉट्सऐप के इस अपकमिंग फीचर को एंड्रॉइड बीटा अपडेट वर्जन 2.24.8.4 में देखा गया है। यह अपडेट बीटा यूजर्स के लिए गूगल प्ले स्टोर पर मौजूद है। बता दें, वॉट्सऐप के इस फीचर पर अभी काम चल रहा है। इसे जल्द ही लाने की उम्मीद है।

सीक्रेट कोड फीचर के बारे में जानें

सीक्रेट कोड फीचर यूजर्स को एक सीक्रेट कोड के साथ अपनी चैट को सिक्योर रखने, उन्हें चैट लिस्ट से हाईड और केवल कोड के साथ उन तक पहुंचने की सुविधा देता है।

WHATS AAP SECRET CODE

कैसे करेगा काम

वॉट्सऐप इस फीचर को लिंक किए गए डिवाइस पर भी लाने पर काम कर रहा है। लिंक किए गए डिवाइस पर लॉक की गई चैट तक पहुंचने के लिए यूजर्स को प्राइमरी फोन का एक सीक्रेट कोड डालना पड़ेगा। तभी जाकर इसे यूज कर पाएंगे।

वॉट्सऐप के अपकमिंग फीचर्स

इससे पहले एक रिपोर्ट में दावा किया गया था कि कंपनी यूजर्स को ऐप से इंटरनेशनल पेमेंट करने की भी सुविधा देने पर भी काम कर रही है। जल्द ही भारतीय यूजर्स ऐप के जरिए इंटरनेशनल पेमेंट्स कर सकेंगे। यह यूनिफाइड पेमेंट्स इंटरफेस यानी UPI की मदद से संभव होगा। इसके बाद से कहा जा रहा था कि, कंपनी चैट में एन्क्रिप्शन लेबल भी ऐड करेगी। साथ ही लोगों को प्रोफाइल फोटो के स्क्रीनशॉट लेने से भी रोकेगी।

ये भी पढ़ें 90 साल का हुआ RBI : PM मोदी ने कहा- आरबीआई ने विश्वसनीयता बरकरार रखी, गवर्नर शक्तिकांत बोले- बढ़ रही GDP… कम हो रही महंगाई

संबंधित खबरें...

Back to top button