ताजा खबरमध्य प्रदेश

तड़के खड़े ट्रक में पीछे से घुसी कार, तीन की मौत, एक की हालत गंभीर

मैहर जिले के अमदरा की घटना, काठमांडू जा रहे थे कार सवार

सतना। मैहर जिले के अमदरा के पास शनिवार तड़के 4 बजे नेशनल हाइवे नंबर-30 पर ग्राम बोरी के पास सड़क किनारे खड़े ट्रक में एक कार जा घुसी, जिससे कार में सवार तीन लोगों की मौत हो गई। घटना में एक गंभीर रूप से घायल हो गया।

अमदरा टीआई संजय दुबे ने बताया कि इस हादसे में कार सवार तीन लोगों की मौत हुई है। मृतकों की पहचान विष्णु ठाकुर पिता महेश ठाकुर (30) निवासी गली नंबर-3, स्टेडियम कॉलोनी हरदा, नितिन पिता पंजाब राव पवार सोनोली मार्ग, राजीव गांधी वार्ड, मुलताई बैतूल एवं जोहेब कबीर पिता हामिद कबीर (27) निवासी कोहेफिजा अहमद बाग हुजूर भोपाल के रूप में हुई हैं। टीआई ने बताया कि पुलिस को हादसे की सूचना मिली तब डायल-100 के स्टाफ आरक्षक सुखीलाल, जितेंद्र और नितिन कन्नौजिया मौके पर पहुंचे थे। जब तक पुलिस पहुंची, दो लोगों की सांसें थम चुकी थीं।

प्राथमिक जांच में आई जानकारी के अनुसार, कार सवार गाड़ी नंबर एमपी 04 सीवाई5257 से नेपाल के काठमांडू जा रहे थे। वे नेपाल भ्रमण और पशुपतिनाथ के दर्शन करने निकले थे। अमदरा थाना क्षेत्र के ग्राम बोरी के पास उनकी कार ट्रक नंबर सीजी 09 जेबी 7299 में पीछे से जा घुसी। ट्रक में कार टकराने से ट्रक ड्राइवर को टायर फूटने का संदेह हुआ तो उसने जब देखा तो कार पिछले हिस्से में फंसी थी। ट्रक ड्राइवर ने ही डायल 100 को सूचना दी। घायल राहुल और जोहेब को कटनी अस्पताल भेजा गया। इलाज के दौरान जोहेब की भी मौत हो गई।

छपारा में भाई-बहन की मौत, जीजा गंभीर

सिवनी। जिले के छपारा थाना क्षेत्र के बाइपास मार्ग में शनिवार तड़के 5 बजे एक कार सामने जा रहे ट्रक में पीछे से जा घुसी। हादसे में कार सवार भाई- बहन की मौत हो गई तथा एक अन्य व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। छपारा पुलिस के अनुसार, ग्राम गोरखपुर निवासी चंद्रप्रकाश बिसेन (55) अपने साले ग्राम सरेखा निवासी बसंत पटले (32) के साथ पत्नी ब्रिंदा को लेने कटनी गए थे। बिंद्रा कटनी में शिक्षिका थीं। वहां से पत्नी को लेकर कार से सिवनी की ओर आ रहे थे। तभी छपारा बाइपास राष्ट्रीय राज्यमार्ग-44 में शनिवार सुबह सामने चल रह ट्रक में पीछे से आ भिड़ी। हादसे में ब्रिंदा व उनके भाई बसंत पटले की मौत हो गई तथा चंद्रप्रकाश बिसेन गंभीर रूप घायल हो गया है। जिन्हें छपारा अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

संबंधित खबरें...

Back to top button