गैजेटटेक और ऑटोमोबाइल्स

Truecaller ने लॉन्च किया कमाल का ऐप Open Doors, रियल टाइम में कर सकेंगे किसी से भी बात; ऐसे करेगा काम

Truecaller ने अपना एक नया ऐप लॉन्च किया है। इसका नाम कंपनी ने Open Doors रखा है, जो कि एक रियल टाइम ऑडियो चैट ऐप है। Open Doors एक फ्री ऐप होगा, एंड्रॉयड यूजर्स Google Play Store जबकि आईओएस यूजर्स Apple App Store से डाउनलोड कर सकते हैं। ये ऐप ऑडियो सोशल ऐप Clubhouse जैसा ही है। स्टॉकहोम और भारत की एक विशेष टीम ने साथ मिलकर कई महीनों की मेहनत के बाद इस ऐप को तैयार किया है।

बात करने वालों को नहीं दिखेगा नंबर

इस ऐप के जरिए किसी ऑडियो कन्वर्सेशन को शुरू या ज्वॉइन किया जा सकता है। ये ऐप लोगों को नेटवर्क इफैक्ट के जरिए इन्वाइट करेगा। जब आपके दोस्त किसी कन्वर्सेशन को ज्वॉइन कर लेंगे तो उनके दोस्त को भी इनवाइट किया जा सकेगा और ये साइकल चलती रहेगी। इस ऐप के जरिए बात करने वाले लोगों को नंबर नहीं दिखेगा। बातचीत के दौरान केवल नाम और प्रोफाइल पिक्चर ही विजिबल रहेगा। यह ऐप अंग्रेजी, हिंदी, स्पेनिश, लैटिन और फ्रेंच में उपलब्ध है।

इन दो चीजों की मांगता है परमिशन

Truecaller ने कहा कि यहां पर होने वाली बातचीत रियल-टाइम में होगी और इसे कहीं भी स्टोर नहीं किया जाएगा। कंपनी के अनुसार, यूजर्स को उनके पर्सनल डेटा का पूरा कंट्रोल मिलेगा। इसके लिए ऐप को दो तरह की परमिशन की जरूरत होगी। इसमें एक परमिशन कॉन्टैक्ट लिस्ट, जिससे वो आपके एड्रेस बुक में मौजूद यूजर्स से कनेक्ट करने में मदद करेगा। दूसरा फोन जिससे ऑडियो कन्वर्सेशन को allow किया जाएगा।

ये भी पढ़ें- फिर लौट आया Joker वायरस… Google ने प्ले स्टोर से बैन किए ये 4 Apps, आपके फोन में है तो तुरंत करें डिलीट

ये भी पढ़ें- टेक अलर्ट : Truecaller जैसे सभी FREE कॉल रिकॉर्डिंग Apps कल से हो जाएंगे बंद, ये है बड़ी वजह

संबंधित खबरें...

Back to top button