टेक और ऑटोमोबाइल्सताजा खबरव्यापार जगत

Apple Let Loose Event : अगले महीने होने वाला है स्पेशल इवेंट, नए iPad के साथ लॉन्च हो सकते हैं ये प्रोडक्ट्स

नई दिल्ली। Apple ने साल 2024 के अपने अगले बड़े लॉन्च की तैयारी कर ली है। कंपनी ने इस बात का ऐलान कर दिया है कि अगले महीने यानी मई में कंपनी एक स्पेशल इवेंट का आयोजन करेगी। कंपनी ने इस इवेंट को Apple Let Loose Event टाइटल नाम दिया है। Apple का ‘Let Loose’ इवेंट 7 मई को होगा, जो भारतीय समयानुसार शाम 7.30 पर होगा।

इस इवेंट में क्या होगा लॉन्च

अब सवाल यह है कि, आईफोन की नई सीरीज को लॉन्च करने से पहले इस इवेंट में ग्राहकों के लिए क्या-क्या लॉन्च होने वाला है? भेजे गए इनवाइट में खासतौर पर Apple Pencil को दिखाया गया है। इससे ये अंदाजा लगाया जा सकता है कि इस वर्चुअल इवेंट में iPads पर ही ज्यादा फोकस रहेगा। एप्पल के इस इवेंट में नए iPads लॉन्च होने की संभावना है। टीजर से साफ हो गया है कि ब्रांड इसमें iPad और Apple Pencil लॉन्च कर सकता है।

इवेंट के LOGO में दिखी पेंसिल

कंपनी ने इस इवेंट को लेकर एक खास लोगो (LOGO) भी शेयर किया है। Apple Let Loose Event का लोगो रंगीन कलर में नजर आ रहा है। जिसमें एक पेंसिल और कलर नजर आ रहे हैं। इससे कयास लगाए जा रहे हैं कि, कंपनी नई एप्पल पेंसिल ला रही है। इवेंट एप्पल की ऑफिशियल वेबसाइट apple.com, Apple TV और YouTube पर ऑनलाइन होगा। यह स्पेशल एप्पल इवेंट 7 मई को भारतीय समयानुसार (Let Loose Event) शाम साढ़े सात बजे (7:30 PM IST) लाइव होगा।

iPad Pro हो सकता है लॉन्च

एप्पल इस इवेंट में iPad Pro 2024 को लॉन्च कर सकती है। साल 2022 में लॉन्च हुए iPad Pro मॉडल्स की तरह ही कंपनी इस बार भी iPad Pro को दो स्क्रीन साइज- 11-inch और 12.9-inch में लॉन्च कर सकती है। कंपनी इस बार प्रो मॉडल्स में OLED डिस्प्ले दे सकती है। दोनों ही एपल आईपैड डिजाइन और हार्डवेयर अपग्रेड के साथ लाए जा सकते हैं।

नए iPad Air भी हो सकते हैं लॉन्च

Apple iPad Air लाइन-अप को भी अपडेट किया जा सकता है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, iPad Air 2024 मॉडल्स 10.9-inch और 12.9-inch की स्क्रीन साइज में आ सकते हैं। iPad Air 12.9-inch वैरिएंट के जरिए कंपनी उन यूजर्स को टार्गेट करेगी, जो बड़ी स्क्रीन चाहते हैं। इस आईपैड को कंपनी M2 चिप के साथ फीचर कर सकती है। इसके अलावा, आईपैड लैंडस्कैप-ऑरिएंटेटेड फ्रंट कैमरा के साथ लाया जा सकता है। यह आईपैड अपकमिंग iPad Pro जैसा ही हो सकता है।

कंपनी Apple Pencil का 3rd Gen लॉन्च कर सकती है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, Apple Pencil में Find My फीचर भी दिया जा सकता है। इसके साथ ही कंपनी नए मैजिक कीबोर्ड्स को भी लॉन्च कर सकती है।

ये भी पढ़ें- Apple E-Car : फैंस के लिए बुरी खबर! इलेक्ट्रिक कार प्रोजेक्ट हुआ बंद, एलन मस्क के साथ नहीं होगी एप्पल की भिड़ंत; 2000 एम्प्लॉइज होंगे प्रभावित

संबंधित खबरें...

Back to top button