मध्य प्रदेश

गृह मंत्री अमित शाह आज आएंगे दतिया, मां पीतांबरा पीठ के करेंगे दर्शन

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह सोमवार को मां पीतांबरा के दर्शन करने दतिया आने वाले हैं। इस दौरान मध्यप्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा उनके साथ मौजूद रहेंगे। जानकारी के मुताबिक, उत्तरप्रदेश विधानसभा चुनाव के चलते अमित शाह बुंदेलखंड क्षेत्र में तीन जनसभाएं करेंगे। झांसी में अंतिम जनसभा को संबोधित करने के बाद वे दतिया पहुंचेंगे।

नरोत्तम मिश्रा ने की ये अपील

गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने ट्वीट कर बताया कि उत्तरप्रदेश विधानसभा चुनाव में भाजपा प्रत्याशी रवि शर्मा के पक्ष में प्रचार के लिए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आज झांसी पधार रहे हैं। दोपहर 3 बजे वे क्राफ्ट मैदान में होने वाली विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे। इस दौरान मैं भी उनके साथ उपस्थित रहूंगा। आप सभी से भी बड़ी-से-बड़ी संख्या में जुड़ने की अपील है।

मां पीतांबरा की पूजा-अर्चना करेंगे

नरोत्तम मिश्रा ने बताया कि झांसी की आमसभा के बाद दोपहर 4:30 बजे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह दतिया आएंगे और माई पीतांबरा के दर्शन कर पूजा-अर्चना करेंगे। अमित शाह पीतांबरा पीठ पर विशेष अनुष्ठान में भाग लेंगे और महाभारत कालीन वन खंडेश्वर महादेव का जल अभिषेक भी करेंगे।

जनसभा से पहले रणनीति पर चर्चा

उत्तरप्रदेश विधानसभा चुनाव में झांसी सदर से भाजपा प्रत्याशी रवि शर्मा के समर्थन में जनसंपर्क शुरू करने से पहले नरोत्तम मिश्रा ने पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ चुनावी रणनीति पर चर्चा की।

सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम

मंत्री अमित शाह के दतिया दौरे को लेकर तैयारियां तेज हो गई हैं। बता दें कि पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी दतिया हवाई पट्टी का निरीक्षण कर सुरक्षा व्यवस्था चुस्त-दुरुस्त करने में जुटे हैं।

मध्यप्रदेश की अन्य खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

संबंधित खबरें...

Back to top button