ताजा खबरभोपालमध्य प्रदेश

भोपाल से BJP के सांसद प्रत्याशी आलोक शर्मा का Exclusive Interview-“पटिया पार्लियामेंट’ और बतोलेबाज भी बोल रहे कि जीत के सारे रिकॉर्ड टूटेंगे”

भोपाल से BJP के सांसद प्रत्याशी आलोक शर्मा की दो टूक-"भोपाल के तालाबों से अतिक्रमण हटना ही चाहिए, मास्टर प्लान अधिकारियों ने लेट किया"

भोपाल (अमिताभ बुधौलिया)। पिछले 35 सालों से कांग्रेस ‘भोपाल लोकसभा सीट’ से भाजपा का किला ढहाने की पुरजोर कोशिश में लगी है, मगर हर बार उसे रिकॉर्डतोड़ वोटों से हार का सामना करना पड़ा। अब भाजपा प्रत्याशी ‘बर्रूकट भोपाली’ आलोक शर्मा अपने ही अंदाज में दावा करते हैं कि इस बार सारे रिकॉर्ड ध्वस्त होंगे। 24 अप्रैल को भोपाल में PM मोदी के रोड शो के बाद एक नई ऊर्जा के साथ जनसंपर्क में जुटे आलोक शर्मा अचानक देर रात ‘पीपुल्स समाचार’ के दफ्तर पहुंचे। भोपाल और सीहोर को लेकर उनके क्या सपने हैं, उन्होंने विस्तार से और उत्साहित होकर अपनी बात रखी। देखिए peoplesupdate.com पर एक्सक्लूसिव वीडियोज इंटरव्यू….

भोपाल का विकास और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की गारंटी

भोपाल-सीहोर संसदीय क्षेत्र के विकास को लेकर भाजपा प्रत्याशी आलोक शर्मा ने गर्मजोशी से अपनी बात रखी। उन्होंने भोपाल में हुए विकास कार्यों की पूरी लिस्ट सामने रखी। आलोक शर्मा ने कहा-आज देश में डबल इंजन की सरकार है। मैं इसको ट्रिपल इंजन की सरकार बोलता हूं। केंद्र में भाजपा की सरकार है, राज्य में भाजपा की सरकार है और सिटी गवर्नमेंट में भी हम हैं। हम तीनों को जोड़कर भोपाल में और क्या बेहतर कर सकते हैं, विकास होना चाहिए…हम इस दिशा में काम करेंगे। भोपाल में पॉलिटेक्निक पर स्मार्ट रोड बना है। अगर भोपाल में स्मार्ट सिटी की परिकल्पना आई, तो यह केवल प्रधानमंत्री मोदी जी के विजन में आई। वे युगदृष्टा हैं और दूरदृष्टा हैं। यही तो प्रधानमंत्री जी की गारंटी है।

सीहोर में शुगर मिल की जमीन पर इंटरनेशनल एयरपोर्ट बनना चाहिए

भोपाल-सीहोर में इंटरनेशनल एयरपोर्ट और कार्गो की की वकालत करते हुए आलोक शर्मा ने कहा कि सीहोर में शुगर मिल की 4500 एकड़ जमीन पर इंटरनेशनल एयरपोर्ट बनना चाहिए। इस दिशा में वो पूरी कार्ययोजना बनाकर काम करेंगे।

अधिकारियों ने भोपाल का मास्टर प्लान लेट किया

आलोक शर्मा कड़े लहजे में कहते हैं कि भोपाल का मास्टर प्लान अधिकारियों ने लेट किया। मास्टर प्लान जल्दी से जल्दी आना चाहिए। 2005 का मास्टर प्लान भोपाल में लागू नहीं हुआ है। मेरी प्राथमिकता इसे लागू कराने की रहेगी।

सीहोर में शुगर मिल की जमीन पर इंटरनेशनल एयरपोर्ट बनना चाहिए

भोपाल-सीहोर में इंटरनेशनल एयरपोर्ट और कार्गो की की वकालत करते हुए आलोक शर्मा ने कहा कि सीहोर में शुगर मिल की 4500 एकड़ जमीन पर इंटरनेशनल एयरपोर्ट बनना चाहिए। इस दिशा में वो पूरी कार्ययोजना बनाकर काम करेंगे।

भोपाल के तालाबों से अतिक्रमण हटना चाहिए

आलोक शर्मा भोपाल के तालाबों पर हुए अतिक्रमण को लेकर सख्त कार्रवाई की पहल करते हैं। उन्होंने कहा कि तालाबों के सौंदर्यीकरण और अतिक्रमण हटाने के मुद्दे पर वे केंद्र के पास कार्ययोजना लेकर जाएंगे। उन्होंने कहा कि विकास को विरासत से जोड़ा जाना चाहिए।

भोपाल में फिल्मसिटी पर सांसद प्रत्याशी आलोक शर्मा ने कही ये बात…

कई वर्षों से फिल्म जगत का ध्यान हमारे भोपाल की तरफ गया है। भोपाल में कई फिल्मों की शूटिंग हो रही है। कई कलाकार भी हमसे मिले हैं। भोपाल में कई प्रतिभाएं हैं, उन्हें फोरम मिलना चाहिए। इसलिए भोपाल में फिल्मसिटी बनना चाहिए।

संबंधित खबरें...

Back to top button