Manisha Dhanwani
12 Dec 2025
सतना। जसो थाना क्षेत्र में गुरुवार रात एक मामूली सड़क हादसा बड़ा हंगामा बन गया। नफीस ट्रेवल्स की बस (एमपी 19 पी 1285) और स्विफ्ट डिजायर कार (एमपी 17 सीबी 2065) के बीच मामूली टक्कर हुई थी। जहां आमतौर पर ऐसे मामलों में लोग थोड़ा बहस करके मामला निपटा देते हैं, लेकिन इस बार मामला उल्टा हो गया।
हादसे के बाद कार में बैठे लोगों ने गुस्से में आकर बस ड्राइवर राजकुमार साकेत को यात्रियों के सामने ही पकड़ लिया और उसकी बुरी तरह पिटाई शुरू की। स्थिति इतनी बिगड़ गई कि आरोपियों ने ड्राइवर को जबरन कार में बैठाकर अपने साथ ले भी गए। अचानक हुई इस घटना से बस में बैठे यात्री घबरा गए और लोगों में दहशत फैल गई।
घटना की सूचना मिलते ही जसो पुलिस और नागौद थाना की टीम तुरंत हरकत में आई। कार मालिक की पहचान राजभान सिंह के रूप में हुई, जो मढ़ी के समिति प्रबंधक बताए जा रहे हैं। पुलिस ने देर रात उनके घर और आसपास के इलाकों में छापे मारे। इसी दौरान बस ड्राइवर राजकुमार साकेत को सुरक्षित छुड़ा लिया गया।
वहीं आगे पुलिस ने आरोपी कार मालिक और उसके साथ मौजूद कुछ अन्य लोगों को हिरासत में ले लिया है। सभी से लगातार पूछताछ चल रही है कि आखिर हल्की-सी टक्कर के बाद इतनी बड़ी वारदात कैसे हो गई।
मामूली टक्कर पर शुरू हुई घटनाक्रम के दौरान बस में सवार यात्रियों को सुनसान इलाके में घंटों इंतजार करना पड़ा। पुलिस की कार्रवाई के बाद ड्राइवर को मौके पर छोड़ दिया गया और इसके बाद बस यात्रियों के साथ सूरत के लिए रवाना हो गई। आगे पुलिस का कहना है कि सभी आरोपियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी और सड़क सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए इलाके में सतर्कता बढ़ाई जाएगी। प्रशासनिक अधिकारियों ने यात्रियों से अपील की है कि किसी भी आपात स्थिति में तुरंत डायल 112 पर सूचना दें।