Manisha Dhanwani
26 Oct 2025
भोपाल। अगस्त महीने की तुलना में सितंबर का पहला सप्ताह मध्यप्रदेश के लिए खास रहा। इस दौरान प्रदेश के कई हिस्सों में जमकर बारिश हुई, जिससे मानसून का कोटा पूरा हो गया। इंदौर संभाग में 7 दिन में 10 इंच बारिश दर्ज हुई, वहीं श्योपुर में औसत से 113% ज्यादा पानी गिरा। गुना जिले में सबसे अधिक 65 इंच बारिश हुई।
बुरहानपुर, धार, बड़वानी, खंडवा, शाजापुर और खरगोन में अभी तक औसत बारिश 30 इंच से कम रही, लेकिन मौसम विभाग का कहना है कि सितंबर में बारिश के और भी सिस्टम सक्रिय रहेंगे।
16 जून को मानसून के प्रवेश के बाद से प्रदेश में अब तक 41.2 इंच बारिश हुई है। जबकि औसत 33.1 इंच बारिश होनी थी। इसका मतलब है कि अब तक 8.1 इंच बारिश सामान्य से ज्यादा हो चुकी है। प्रदेश की सामान्य औसत बारिश 37 इंच है, जो पिछले सप्ताह ही पार हो गई थी।
मौसम विभाग ने बताया कि भोपाल, राजगढ़, रायसेन, विदिशा, अलीराजपुर, बड़वानी, कटनी, नरसिंहपुर, सिवनी, मंडला, ग्वालियर, शिवपुरी, गुना, अशोकनगर, दतिया, पन्ना, छतरपुर, टीकमगढ़, निवाड़ी, रतलाम, मंदसौर, नीमच, आगर-मालवा, भिंड, मुरैना, श्योपुर, सिंगरौली, सीधी, सतना और उमरिया में बारिश का कोटा पूरा हो चुका है।
इस मानसूनी सीजन में इंदौर और उज्जैन संभाग की बारिश की स्थिति ठीक नहीं रही। इंदौर में अब तक केवल 31 इंच बारिश हुई है। बड़वानी, बुरहानपुर, खंडवा और खरगोन में भी औसत से कम बारिश हुई है।
पूर्वी हिस्सों में जबलपुर, रीवा, सागर और शहडोल संभाग में तेज बारिश हुई। ग्वालियर-चंबल संभाग के आठ जिलों में कोटा पूरा हो चुका है। इनमें ग्वालियर, शिवपुरी, गुना, अशोकनगर, भिंड, मुरैना, दतिया और श्योपुर शामिल हैं।
गुना – 65 इंच
मंडला-श्योपुर – 56 इंच
अशोकनगर – 54 इंच
शिवपुरी – 54.2 इंच
जुलाई में तेज बारिश के कारण कई डैम और तालाब ओवरफ्लो हो गए थे। अगस्त में बारिश कम होने से डैम के गेट नहीं खुले, लेकिन सितंबर के पहले सप्ताह में बारिश ने फिर डैम और तालाबों में पानी भर दिया। भोपाल के भदभदा डैम और कई अन्य बड़े डैम के गेट खोलने पड़े।
मुख्य डैम जिनके गेट खुले: जौहिला, बरगी, इंदिरासागर, बारना, अटल सागर, सुजारा, सतपुड़ा, तवा। कुल 54 बड़े डैमों में अच्छा पानी जमा हो चुका है।
सिनियर मौसम वैज्ञानिक डॉ. दिव्या ई. सुरेंद्रन के अनुसार, प्रदेश में लो प्रेशर एरिया, मानसून ट्रफ और साइक्लोनिक सर्कुलेशन सिस्टम सक्रिय हैं। इसके चलते सितंबर माह में पूरे प्रदेश में बारिश का दौर जारी रहेगा।
पूर्वी मध्यप्रदेश के जिलों जैसे रीवा, शहडोल, जबलपुर संभाग में हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है।
हवाओं की गति: 14-16 किमी प्रति घंटा
भोपाल में अधिकतम तापमान: 29°C, न्यूनतम: 23°C
भोपाल – कोटा पूरा, भदभदा डैम का गेट खुला, हल्की बारिश बनी रहेगी
इंदौर – पिछले 7 दिनों में 10 इंच बारिश, कोटा 90% पूरा
जबलपुर – 6 में से 4 जिलों में कोटा पूरा, मंडला में 56 इंच पानी गिरा
उज्जैन – 30 इंच से कम बारिश, शाजापुर सबसे पीछे
ग्वालियर – 5 जिलों में कोटा पूरा, गुना में सामान्य से 74% ज्यादा बारिश
येलो अलर्ट (गरज-चमक के साथ भारी बारिश) जारी: बड़वानी, अलीराजपुर, झाबुआ, अनूपपुर, डिंडोरी, मंडला
हल्की बारिश: अधिकांश जिलों में