ताजा खबरभोपालमध्य प्रदेश

MP Weather Update : प्रदेश में गर्मी का कहर, 40 से ज्यादा शहरों में पारा 44 डिग्री पार, मौसम विभाग ने जारी किया लू का अलर्ट

मध्यप्रदेश में गर्मी का असर लगातार जारी हैं रात में भी लोगों को गर्म हवाओं का सामना करना पड़ रहा हैं। भोपाल, इंदौर, उज्जैन और ग्वालियर के साथ ही अब पूर्वी इलाकों में भी तापमान तेजी से बढ़ रहा है। रविवार को सीधी में तापमान 44.2 डिग्री तक पहुंच गया, जो पूरे प्रदेश में सबसे ज्यादा रहा। प्रदेश के 40 से ज्यादा शहरों में तापमान 40 डिग्री से ज्यादा रहा।

प्रदेश में गर्मी रहेगी बरकरार

मौसम विभाग ने बताया कि सोमवार को भी पूरे प्रदेश में गर्मी बरकरार रहेगी और आसमान साफ रहेगा। खासकर राजस्थान से सटे जिलों में गर्म हवाएं चलने की संभावना है। वहीं मंगलवार से कई जिलों में लू चलने की चेतावनी जारी की गई है।

इन शहरों में दिखा गर्मी का तेज असर

रविवार को सीधी में 44.2 डिग्री, टीकमगढ़ में 43.4, खजुराहो में 43.2, शिवपुरी में 43, रीवा और नौगांव में 42.5, मंडला में 42.3 और सतना में 42 डिग्री तापमान दर्ज किया गया, वहीं भोपाल में पारा 40.6 डिग्री, इंदौर में 39.4, ग्वालियर में 41.2, उज्जैन में 39.2 और जबलपुर में 40.4 डिग्री दर्ज हुआ।

अभी और बढ़ेगा प्रदेश का तापमान

मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि मई तक प्रदेश में लू चल सकती है और अप्रैल महीने के अंत में कई जिलों में हीट वेव का असर और तेज देखने को मिल सकता हैं। अब तक प्रदेश के पश्चिमी हिस्सों में गर्मी ज्यादा महसूस की जा रही थी, लेकिन अब सागर, सिंगरौली जैसे पूर्वी जिलों में भी गर्मी तेज हो गई है।

ये भी पढ़ें- भारत दौरे पर अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस, अक्षरधाम में किए दर्शन, PM मोदी से करेंगे मुलाकात, जानें कितना अहम है ये दौरा

संबंधित खबरें...

Back to top button