भोपाल। कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने सोमवार को भोपाल में मीडिया से बातचीत करते हुए पूर्व आरटीओ आरक्षक सौरभ शर्मा की हत्या की आशंका जताई। पटवारी ने कहा कि जब भी सौरभ सामने आएगा, कई लोगों के चेहरे बेनकाब होंगे। इसलिए सरकार को तुरंत कदम उठाकर सौरभ को गिरफ्तार करते हुए सुरक्षा देनी चाहिए।
पटवारी ने कहा कि बीजेपी सरकार के भ्रष्टाचार का सच जनता के सामने आ चुका है। सौरभ शर्मा के खुलासे ने इस सरकार की पोल खोल दी है। इससे पहले भी मैंने कहा था कि सौरभ की हत्या हो सकती है और आज भी मैं इस आशंका को दोहरा रहा हूं।
देखें वीडियो...
यह लूट के पैसे की लड़ाई है- पटवारी
जीतू पटवारी ने कहा कि यह भ्रष्टाचार से कमाए गए पैसे की लड़ाई है। उन्होंने आरोप लगाया कि जिन लोगों को सरकार ने जिम्मेदारी सौंपी है, वे ही लूटपाट कर रहे हैं और करोड़ों की अवैध कमाई कर रहे हैं। पटवारी ने बीजेपी सरकार पर जनता का भरोसा तोड़ने का आरोप लगाते हुए कहा कि कांग्रेस इस मुद्दे को लेकर जनता के बीच जाएगी।
बीजेपी सरकार पर लगाए गंभीर आरोप
जीतू पटवारी ने बीजेपी पर हमला बोलते हुए इसे भ्रष्टाचार, अपराध, ऋण और कमीशन की सरकार करार दिया। उन्होंने कहा कि परिवहन विभाग में पिछले 10 सालों से बीजेपी के दो मंत्री रहे हैं और भ्रष्टाचार का सिलसिला लगातार जारी है। पटवारी ने आगे कहा कि पहले 70% पैसा मंत्री और अधिकारी खा जाते थे, लेकिन अब 100% लूट हो रही है। चेकपोस्ट पर वसूली पहले की तरह जारी है। सौरभ शर्मा जब भी सामने आएगा, यह लूट का सच सामने आएगा। यही कारण है कि उसकी हत्या की आशंका है।
सौरभ शर्मा के वकील ने भी जताई थी एनकाउंटर की आशंका
सौरभ शर्मा की अग्रिम जमानत याचिका भोपाल जिला कोर्ट में खारिज हो चुकी है। सौरभ के वकील राकेश पाराशर ने कहा कि उन्हें याचिकाकर्ता की मां के कहने पर ग्वालियर से भोपाल आना पड़ा। उन्होंने यह भी कहा था कि मुझे नहीं पता कि सौरभ कहां हैं, लेकिन हमें डर है कि कहीं उनका एनकाउंटर न हो जाए।
ये भी पढ़ें- H-1B News : H-1B वीजा के समर्थन में एलन मस्क ने कहा- इसमें सुधार की जरूरत; ट्रंप का भी बदला रुख