
उमरिया। मध्य प्रदेश के उमरिया जिले के कोतवाली थाना अंतर्गत ग्राम धमोखर के चापर गांव में एक दर्दनाक घटना सामने आई है, जहां एक युवक और नाबालिग लड़की ने एक ही पेड़ पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। प्रेमी युगल की इस घटना ने पूरे गांव को सदमे में डाल दिया है।
रविवार शाम से थे लापता, सोमवार को पेड़ पर झूलते मिले शव
मृतकों की पहचान चंद्रेश पिता जयभान बैगा (19) और लक्ष्मी पिता सूरज बैगा (16) के रूप में हुई है। दोनों रविवार शाम करीब 5 बजे घर से निकले थे, लेकिन देर रात तक घर नहीं लौटे। परिजनों ने पहले सगे संबंधियों और गांव में खोजबीन की, लेकिन जब कोई सुराग नहीं मिला, तो सोमवार को कोतवाली थाना की सिविल लाइन चौकी में गुमशुदगी की शिकायत दर्ज कराई गई। कुछ ही घंटों बाद, गांव से करीब 500 मीटर दूर जंगल में एक चरवाहे ने दोनों के शव एक पेड़ पर लटकते देखे और तत्काल सरपंच और पुलिस को सूचना दी।
प्रेम प्रसंग की आशंका, पुलिस जांच में जुटी
सिविल लाइन चौकी प्रभारी बृज किशोर गर्ग ने बताया कि पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शवों को अपने कब्जे में लिया और पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया। प्राथमिक जांच में प्रेम प्रसंग की बात सामने आई है, लेकिन पुलिस हर पहलू से मामले की जांच कर रही है।
गांव में पसरा सन्नाटा
घटना के बाद दोनों परिवारों में कोहराम मच गया है। माता-पिता और रिश्तेदारों का रो-रोकर बुरा हाल है। गांव में शोक की लहर है और लोग इस दिल दहला देने वाली घटना से स्तब्ध हैं।
ये भी पढ़ें- Jabalpur News : नर्मदा नदी में नहाने गए पांच दोस्तों में से 2 की डूबने से मौत, दोनों पुलिसकर्मियों के बेटे थे