
मेक्सिको सिटी। मेक्सिको के दक्षिणपूर्वी राज्य क्विंटाना रू में दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। ट्रक की अंतरनगरीय परिवहन वैन से आमने-सामने की टक्कर हो गई। इस हादसे में तीन नाबालिगों सहित नौ लोगों की मौत हो गई। मंगलवार को अधिकारियों ने यह जानकारी दी है। घटना सोमवार की बताई जा रही है।
तेज रफ्तार ट्रक चालक ने खो दिया था नियंत्रण
क्विंटाना रू राज्य के अटॉर्नी जनरल कार्यालय के बयान के अनुसार, संघीय राजमार्ग 307 पर हुई इस दुर्घटना में छह लोग घायल भी हुए हैं। दुर्घटना स्थानीय समयानुसार सुबह 4:00 बजे के आसपास हाईवे के रिफोर्मा एग्रारिया-प्यूर्टो जुआरेज़ खंड पर, एक्स-हेज़लि चौराहे के पास हुई। ट्रक के चालक ने वाहन पर से अपना नियंत्रण खो दिया और वैन से टकरा गया।
क्विंटाना रू के गवर्नर ने शोक व्यक्त किया
स्थानीय मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, वैन में तुरंत आग लग गई, जबकि ट्रक चालक वाहन को घटनास्थल से भगा ले गया। क्विंटाना रू के गवर्नर मारा लेज़ामा ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट में इस त्रासदी पर शोक व्यक्त किया और मोटर चालकों से अत्यधिक सावधानी बरतने का आह्वान किया क्योंकि राजमार्ग का वह हिस्सा अस्थायी रूप से बंद किया हुआ है।
ये भी पढ़ें- जेल में कैदियों को कट्टरपंथी बनाने का मामला : NIA की बड़ी कार्रवाई, बेंगलुरु और तमिलनाडु समेत 7 राज्यों में छापेमारी
One Comment