Naresh Bhagoria
7 Dec 2025
Manisha Dhanwani
6 Dec 2025
कुआलालंपुर। मलेशिया के जोहोर राज्य के सुंगाई पुलाई इलाके में बुधवार सुबह एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया। नियमित सैन्य अभ्यास (MITSATOM 2025) के दौरान एक पुलिस हेलिकॉप्टर तकनीकी खराबी के कारण आपात लैंडिंग करते हुए नदी में जा गिरा। हादसे के वक्त हेलिकॉप्टर में पांच क्रू मेंबर सवार थे, जिन्हें रेस्क्यू ऑपरेशन के जरिए सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया।
मलेशिया के नागरिक उड्डयन प्राधिकरण (CAAM) ने बताया कि यह हादसा सुबह 9:51 बजे उस समय हुआ, जब हेलिकॉप्टर ने तंजुंग कुपांग पुलिस स्टेशन से उड़ान भरी थी। टेकऑफ के कुछ ही मिनटों बाद उसमें तकनीकी खराबी आ गई, जिसके बाद पायलट को मजबूरन आपात लैंडिंग करनी पड़ी। लैंडिंग सीधे नदी में हुई, जिससे हेलिकॉप्टर पूरी तरह से पानी में डूब गया।

हादसे के तुरंत बाद मलेशिया की समुद्री पुलिस बल (Marine Police Force) ने तेज़ी से रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया। सभी पांचों क्रू मेंबर्स को सुरक्षित निकालकर पास के मलेशियन मैरीटाइम एन्फोर्समेंट एजेंसी (MMEA) के जेटी पर लाया गया और फिर इलाज के लिए जोहोर बारू के सुल्ताना अमीना अस्पताल भेजा गया। सभी घायल अफसरों की हालत स्थिर बताई जा रही है।
मलेशिया के सिविल एविएशन अथॉरिटी (CAAM) ने इस दुर्घटना को “गंभीर विमानन घटना” की श्रेणी में रखा है। मामले की विस्तृत जांच के लिए एयर एक्सीडेंट इन्वेस्टिगेशन ब्यूरो (AAIB) को निर्देश दिए गए हैं। प्रारंभिक रिपोर्ट में तकनीकी खराबी की आशंका जताई गई है, लेकिन पुख्ता कारणों का खुलासा जांच के बाद ही हो सकेगा।
हादसे में शामिल हेलिकॉप्टर Airbus AS355N मॉडल था, जिसे 1996 में मलेशियाई पुलिस को डिलीवर किया गया था। यह मॉडल फ्रांस में निर्मित होता है और 1975 से 2016 तक इसका उत्पादन किया गया। यह लाइट यूटिलिटी सिंगल-रोटर हेलिकॉप्टर है, जिसका उपयोग दुनियाभर में सुरक्षाबलों, प्राइवेट चार्टर और कॉर्पोरेट संस्थाओं द्वारा किया जाता रहा है।
2023 में मलेशिया सरकार ने पुराने हेलिकॉप्टर्स को बदलने के लिए नए टेंडर बुलाए थे। यह हादसा अब उन टेंडर्स की प्रक्रिया और पुराने एयरक्राफ्ट की विश्वसनीयता पर सवाल खड़े कर रहा है।
गौरतलब है कि अप्रैल 2024 में अमेरिका के न्यूयॉर्क में भी एक हेलिकॉप्टर हादसा हुआ था। हडसन नदी में क्रैश हुए हेलिकॉप्टर में सीमेंस कंपनी के सीईओ ऑगस्टिन एस्कोबार, उनकी पत्नी और तीन बच्चों की मौत हो गई थी। ऐसे हादसे यह दर्शाते हैं कि पुराने एयरक्राफ्ट की समय पर जांच और प्रतिस्थापन कितना जरूरी है।