जबलपुरताजा खबरमध्य प्रदेश

मैहर में मां शारदा मंदिर के पीछे जंगल में मिले 3 कंकाल, पेड़ से लटका देख पुलिस के उड़े होश, इलाके में फैली सनसनी

मैहर। मध्य प्रदेश के सतना जिले के मैहर में मां शारदा मंदिर के पीछे जंगल में तीन कंकाल मिलने की खबर सामने आई है। रविवार शाम एक महिला और दो पुरुषों के शव मिलने से सनसनी फैल गई। सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची। पेड़ पर तीनों के शव लटके देख पुलिस के होश उड़ गए। शव कई दिनों पुराने बताए जा रहे हैं। मृतकों की अभी तक पहचान नहीं हो पाई है।

जानकारी के मुताबिक, दो पुरुषओं के शव पेड़ से लट रहे थे। वहीं, महिला का शव जमीन पर पड़ा हुआ मिला।  प्राथमिक जांच में ये सामने आया है कि तीनों मृतक सीधी जिले के रहने वाले हैं और आपस में मां-बेटे हैं। एसपी मैहर सुधीर अग्रवाल, एएसपी मुकेश वैश्य, सीएसपी राजीव पाठक पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। इसके साथ ही फॉरेंसिक टीम को भी बुलाया गया है। फिलहाल, मामले की जांच जारी है।

मृतकों ने ठंड के कपड़े पहन रखे थे – CSP

मां शारदा देवी मंदिर के पीछे जंगल की तरफ गई एक महिला ने वहां एक साथ तीन शव देखें. उसने इसकी सूचना रविवार की शाम पुलिस को दी, पुलिस मौके पर पहुंची तो दो पुरुषों के कंकाल पेड़ पर लटक रहे थे, जबकि महिला का कंकाल जमीन पर पड़ा था। मृतकों ने ठंड के कपड़े पहन रखे थे। पुरुषों के शव पर जैकेट थी जबकि महिला के शव पर शॉल पड़ी थी। शव पूरी तरह नष्ट होकर कंकाल में तब्दील हो चुके हैं। स्थिति को देख कर फिलहाल यह अनुमान लगाया जा रहा है कि इनकी मौत की घटना ठंड के महीने में हुई है। – राजीव पाठक, सीएसपी, मैहर

ये भी पढ़ें- Datia News : ट्रैक्टर-ट्रॉली बेकाबू होकर पुलिया से नीचे गिरी, 5 की मौत, दो बेटियों और मां ने मौके पर तोड़ा दम, 19 घायल

संबंधित खबरें...

Back to top button