Naresh Bhagoria
5 Nov 2025
भोपाल। मध्य प्रदेश में इस बार मानसून जमकर बरस रहा है। 1 जून से अब तक प्रदेश में औसतन 32.4 इंच बारिश हो चुकी है, जो मानसूनी कोटे की 87 प्रतिशत है। सामान्य तौर पर अब तक 26.6 इंच पानी गिरना चाहिए था, लेकिन इस बार 5.8 इंच ज्यादा बारिश हो चुकी है।
मौसम विभाग ने गुरुवार (21 अगस्त) को प्रदेश के 12 जिलों में भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है। इनमें नीमच, मंदसौर, आगर-मालवा, राजगढ़, गुना, अशोकनगर, शिवपुरी, श्योपुर, उमरिया, शहडोल, डिंडौरी और अनूपपुर शामिल हैं। यहां अगले 24 घंटे में साढ़े 4 इंच तक पानी गिर सकता है। वहीं, अन्य जिलों में हल्की से मध्यम बारिश का पूर्वानुमान है।
नर्मदापुरम के तवा डैम में पानी भरने के चलते 13 में से 7 गेट खोले गए हैं। बुधवार सुबह 6:30 बजे 5 गेट खोले गए थे, उसके बाद 2 और गेट खोल दिए गए। फिलहाल डैम का जलस्तर 1164 फीट है और गेटों से करीब 60,000 क्यूसेक पानी नर्मदा नदी में छोड़ा जा रहा है। इस नजारे को देखने के लिए लोग बड़ी संख्या में तवा डैम पहुंच रहे हैं।
बुधवार को रतलाम और दमोह में जोरदार बारिश हुई। रतलाम में सिर्फ 9 घंटे में करीब 3 इंच पानी गिरा, जबकि दमोह में ढाई इंच बारिश दर्ज की गई। तेज बारिश से रतलाम की सड़कें तालाब में बदल गईं। वहीं, रतलाम के केदारेश्वर महादेव मंदिर का झरना इस सीजन में तीसरी बार बह निकला और मंदिर परिसर जलमग्न हो गया।
[breaking type="Breaking"]
लगातार बारिश का असर जनजीवन पर भी पड़ रहा है। इंदौर में जवाहर मार्ग इलाके में एक पुराना मकान अचानक ढह गया। हालांकि हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई।
रायसेन में बारिश के बीच एक छात्र साइकिल सहित नाले में बह गया, जिसकी तलाश में टीमें जुटी हैं। वहीं, खंडवा में कावेरी नदी का जलस्तर बढ़ने से एक महिला बहते-बहते बची।
डिंडौरी में गुरुवार सुबह से रुक-रुककर बारिश जारी है। अब तक जिले में 49 इंच पानी गिर चुका है।
मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक बैतूल और मंडला से गुजर रही ट्रफ लाइन और अरब सागर में बने साइक्लोनिक सर्कुलेशन की वजह से प्रदेश में लगातार बारिश हो रही है।
22 और 23 अगस्त को भी कई जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है।
22 अगस्त : नीमच, मंदसौर, रतलाम, आगर-मालवा, राजगढ़, गुना, शिवपुरी, श्योपुर, सीधी और सिंगरौली में भारी बारिश का अलर्ट।
23 अगस्त : ग्वालियर, मुरैना, श्योपुर, भिंड, निवाड़ी, टीकमगढ़, छतरपुर, पन्ना, सतना, रीवा और सीधी सहित कई जिलों में तेज बारिश की संभावना।
[featured type="Featured"]
देवास (कन्नौद) – 109 मिमी (सबसे ज्यादा)
बालाघाट (किरनापुर) – 84.6 मिमी
सिवनी (केओलारी) – 78 मिमी
बालाघाट (बैहर) – 79 मिमी
प्रदेश में अब तक सबसे ज्यादा बारिश मंडला जिले में 48.2 इंच दर्ज हुई है। इसके बाद गुना (47.1 इंच), निवाड़ी (46 इंच), टीकमगढ़ (45.8 इंच) और अशोकनगर (44.5 इंच) में पानी गिरा है।
भोपाल : 29.7°C (आज हल्की बारिश की संभावना)
इंदौर : 29.8°C (बारिश से मकान ढहा)
ग्वालियर : 35°C (प्रदेश का सबसे गर्म जिला)
जबलपुर : 31.2°C (पिछले 24 घंटे में रुक-रुककर बारिश)
उज्जैन : 29°C (मंदिरों की नगरी में लगातार बारिश का दौर)