दतिया से पूर्व कांग्रेस विधायक राजेंद्र भारती को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। एक महिला की शिकायत पर एससीएसटी एक्ट के मामले में उनकी गिरफ्तारी की गई है। पूर्व विधायक की गिरफ्तारी के लिए वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बड़ी संख्या में पुलिस बल पहुंचा था। उन्हें दोपहर में कोर्ट में पेश किया जा सकता है।
[embed]https://twitter.com/psamachar1/status/1481521154301263875?t=8_o1fUsu4EKOT9LtIEYs1Q&s=08[/embed]
आदिवासी परिवार का आरोप
दरअसल आदिवासी नेता अंगूरी बाई का परिवार 1 सप्ताह पहले कार्रवाई के लिए स्थानीय कोतवाली में पहुंचा था। जहां आदिवासी महिला अंगूरी बाई ने डराने धमकाने और जातिगत गाली गलौज करने तथा जमीन से भगाने की शिकायत पुलिस को की थी। अंगूरी बाई का कहना है हमें डर है कहीं पूर्व विधायक हमारे परिवार की हत्या न करवा दें। जिसके बाद पिछले 4 दिनों से अंगूरी बाई का परिवार स्थानीय किला चौक मैदान पर टेंट लगाकर अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन कर रहा था।
ये भी पढ़ें- Exclusive: एक साल पहले आज ही के दिन कड़ी सुरक्षा के बीच जबलपुर पहुंची थी वैक्सीन की पहली खेप, तब से अबतक लग चुके हैं इतने लाख डोज
क्या है मामला?
जानकारी के मुताबिक अंगूरी बाई की पुश्तैनी जमीन हैं, जहां भू माफिया चेलाराम बलवानी और राजेंद्र भारती पूर्व विधायक कांग्रेस ने धोखाधड़ी कर उनकी जमीन हड़प ली है। वहीं अब दबंगों ने परिवार को डराना धमकाना शुरू कर दिया है और जमीन खाली करने की हिदायत भी दी है। जिसकी वजह से परिवार काफी परेशान है।
ये भी पढ़ें- MP में कहर बनकर टूट रहा कोरोना: 24 घंटों में 4,031 नए केस दर्ज, 6 लोगों ने गवाई जान; विधायक पीसी शर्मा भी संक्रमित
उन्हें फंसाया जा रहा है!
वहीं पूर्व विधायक राजेंद्र भारती का कहना है कि इस मामले से उनका कोई लेना देना नहीं हैं, सिर्फ राजनीतिक षड्यंत्र है।