भोपालमध्य प्रदेश

सहायक नेत्र चिकित्सक के ठिकानों पर लोकायुक्त का छापा, 1 करोड़ से ज्यादा की संपत्ति मिली

मध्यप्रदेश के गुना जिले में मंगलवार सुबह ग्वालियर लोकायुक्त की बड़ी कार्रवाई सामने आई है। गुना जिले के आरोन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के सहायक नेत्र चिकित्सक केपी रघुवंशी के घर लोकायुक्त ने छापा मारा है। लोकायुक्त की टीम को केपी रघुवंशी के पास 1 करोड़ से ज्यादा की संपत्ति मिली है।

सहायक नेत्र चिकित्सक केपी के घर लोकायुक्त ने छापा मारा

क्या है पूरा मामला ?

लोकायुक्त पुलिस को आय से अधिक संपत्ति के संबंध में एक साल पहले डॉ. केपी रघुवंशी की शिकायत मिली थी। उन पर आय से अधिक संपत्ति होने का अंदेशा था। लोकायुक्त TI राघवेंद्र ऋषीश्वर ने बताया कि छापामार कार्रवाई के दौरान 1 करोड़ से ज्यादा की संपत्ति होने की जानकारी मिली है। उन्होंने बताया कि गुना, घटावदा सहित भोपाल में भी एक जमीन के दस्तावेज टीम के हाथ लगे हैं।

लोकायुक्त TI ने बताया कि कैश और सोना-चांदी नहीं मिला है। आशंका जताई जा रही है कि नकदी को केपी रघुवंशी ने कहीं ठिकाने पर लगा दिया है। वहीं, 7-8 बैंक खातों की जानकारी मिली है। इनमें कितना अमाउंट जमा है, इसकी जानकारी बैंक से मांगी जा रही है।

कार्रवाई के दौरान 1 करोड़ से ज्यादा की संपत्ति होने की जानकारी मिली

आय से अधिक संपत्ति का मामला

लोकायुक्त टीम ने मंगलवार सुबह गुना स्थित घर और घटावदा गांव में स्थित घर पर एक साथ छापामार कार्रवाई की। इस दौरान डॉक्टर आरोन में ही थे। गुना में टीम ने उनके दस्तावेज खंगाले। वहीं गांव में भी टीम ने जानकारी जुटाई। बताया जा रहा है कि अब तक की आय के हिसाब से उनकी संपत्ति 35-40 लाख से ज्यादा नहीं होनी थी। फिलहाल एक DSP, दो TI सहित 25 लोगों की टीम आय से अधिक संपत्ति मामले में जांच कर रही है।

ये भी पढ़ें- रीवा में लोकायुक्त के हत्थे चढ़ा जनपद पंचायत CEO, 10 हजार रुपए की रिश्वत लेते पकड़ाया

संबंधित खबरें...

Back to top button