ताजा खबरभोपालमध्य प्रदेश

नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने आयकर महानिदेशक से की भेंट, परिवहन घोटाले को लेकर सौंपे दस्तावेज, सोने की ईंटें लेकर पहुंचे कांग्रेस नेता

भोपाल। मध्य प्रदेश में चर्चित परिवहन घोटाले को लेकर शुक्रवार को विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने आयकर विभाग के महानिदेशक से मुलाकात कर संबंधित दस्तावेज सौंपे। कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल ने आरोप लगाया कि परिवहन मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने लोकसेवक के पद पर रहते हुए भ्रष्टाचार कर बेनामी संपत्ति अर्जित की और अवैध लेनदेन किया।

सोने की ईंटें लेकर पहुंचा प्रतिनिधिमंडल

कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल प्रतीकात्मक रूप से सोने की ईंटें लेकर पहुंचा और मामले की विस्तृत जांच एवं बेनामी संपत्तियों को अटैच करने की मांग की।

आयकर विभाग से जांच का आश्वासन

मुलाकात के बाद नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने बताया कि उन्होंने मंत्री गोविंद सिंह राजपूत और उनके सहयोगियों के खिलाफ दस्तावेज सौंपे हैं। आयकर विभाग ने उन्हें समुचित कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है। उमंग सिंघार ने आरोप लगाया कि सरकार घोटाले के मुख्य आरोपियों और सरगनाओं पर कार्रवाई करने से बच रही है और केवल छोटे स्तर के लोगों को निशाना बनाया जा रहा है। कांग्रेस ने इस घोटाले की गहन जांच की मांग की है।

ये भी पढ़ें- भोपाल में महिला डॉक्टर की संदिग्ध मौत, हाथ पर इंजेक्शन के निशान मिलने से हत्या की आशंका; 4 महीने पहले हुई थी शादी

संबंधित खबरें...

Back to top button