Shivani Gupta
7 Oct 2025
Manisha Dhanwani
5 Oct 2025
Peoples Reporter
4 Oct 2025
Shivani Gupta
3 Oct 2025
Mithilesh Yadav
3 Oct 2025
एंटरटेनमेंट डेस्क। रजनीकांत की फिल्म ‘कुली’ ने रिलीज के महज चार दिनों में बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा दिया है। स्वतंत्रता दिवस के मौके पर 14 अगस्त को रिलीज हुई इस फिल्म ने पहले वीकेंड में ही न सिर्फ दर्शकों को सिनेमाघरों की ओर खींचा बल्कि बॉलीवुड की बिग बजट फिल्म ‘वॉर 2’ को भी पछाड़ दिया। लोकेश कनगराज के निर्देशन में बनी इस मल्टीस्टारर फिल्म में आमिर खान, नागार्जुन और उपेंद्र जैसे सितारे भी नजर आ रहे हैं।
‘कुली’ ने ओपनिंग डे पर ही इतिहास रचते हुए 65 करोड़ रुपए की कमाई की और इस साल की सबसे बड़ी ओपनिंग करने वाली भारतीय फिल्म बन गई। दूसरे दिन इसका कलेक्शन 54.75 करोड़ रहा, जबकि तीसरे दिन 39.5 करोड़ रुपए जुटाए। चौथे दिन यानी रविवार को फिल्म ने शाम 6 बजे तक 22.33 करोड़ रुपए का कारोबार किया और कुल घरेलू कलेक्शन 181.58 करोड़ रुपए तक पहुंच गया। हालांकि ये शुरुआती आंकड़े हैं और फाइनल रिपोर्ट आने पर इसमें बदलाव संभव है।
फिल्म को करीब 375 करोड़ रुपए की लागत से तैयार किया गया है। रिलीज के सिर्फ तीन दिनों में ‘कुली’ ने वर्ल्डवाइड 320 करोड़ रुपए कमा लिए थे। चौथे दिन के घरेलू कलेक्शन को जोड़ने के बाद फिल्म अपने बजट का लगभग 90 प्रतिशत निकाल चुकी है। इसका मतलब है कि अब आगे की कमाई फिल्म के लिए सीधी प्रॉफिट होगी और इसे हिट के साथ-साथ सुपरहिट या ब्लॉकबस्टर तक ले जा सकती है।
रजनीकांत की फिल्मों का रिकॉर्ड बॉक्स ऑफिस पर हमेशा मजबूत रहा है। IMDb की रिपोर्ट के मुताबिक, उनकी फिल्म ‘2.0’ ने 675 करोड़ रुपए और ‘जेलर’ ने 605 करोड़ रुपए वर्ल्डवाइड कमाए थे। इन दोनों के बाद अब ‘कुली’ 320 करोड़ की कमाई के साथ उनकी तीसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन चुकी है। इसने ‘कबाली’, ‘रोबोट’, ‘पेट्टा’ और ‘दरबार’ जैसी फिल्मों को पीछे छोड़ दिया है।
ये भी पढ़ें: 8वां वेतन आयोग: सैलरी बढ़ोतरी के लिए करना पड़ सकता है 2028 तक इंतजार, जानिए क्या है कारण
स्वतंत्रता दिवस वीकेंड पर बॉक्स ऑफिस पर दो दिग्गज फिल्मों की टक्कर देखने को मिली। एक ओर ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर की ‘वॉर 2’ थी तो दूसरी ओर आमिर खान और रजनीकांत स्टारर ‘कुली’। हालांकि, पहले वीकेंड के आंकड़े साफ बता रहे हैं कि दर्शकों ने ‘कुली’ को ज्यादा पसंद किया। ‘वॉर 2’ ने तीन दिनों में वर्ल्डवाइड 215 करोड़ रुपए कमाए जबकि ‘कुली’ ने 320 करोड़ रुपए बटोरकर इसे पीछे छोड़ दिया। घरेलू कलेक्शन में भी ‘वॉर 2’ लगभग 158 करोड़ पर अटकी रही, जबकि ‘कुली’ ने 175 करोड़ के पार कर लिया।