
खरगोन। मध्य प्रदेश के खरगोन में रविवार सुबह भीषण सड़क हादसा हो गया। यहां बारातियों से भरी कार डायवर्सन रोड क्रॉसिंग पर स्कॉर्पियो से टकरा गई। हादसे में दूल्हे के भाई समेत दो लोगों की मौत हो गई, जबकि 5 घायल हो गए। घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बारात डालकी गांव से बुरहानपुर जा रही थी। वहीं सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच कर रही है।
सर्विसिंग से लौट रही थी स्कॉर्पियो
जानकारी के मुताबिक, हादसा रविवार सुबह करीब 6:30 बजे डायवर्सन रोड पर पीडब्ल्यूडी ऑफिस के पास जवाहर मार्ग की क्रॉसिंग पर हुआ। बारातियों से भरी ईको वैन (MP09WD-4439) बुरहानपुर जा रही थी, तभी क्रॉसिंग पर एसडीएम नेम प्लेट वाली स्कॉर्पियो (MP46T-0923) से टकरा गई। बारात डालकी गांव से बुरहानपुर लौट रही थी। हादसे में दूल्हे के भाई रामलाल पिता मांगीलाल (50) और उनके रिश्तेदार शोभाराम प्रजापत (50) की मौत हो गई। स्कॉर्पियो का ड्राइवर खंडवा से गाड़ी की सर्विसिंग कराकर सेंधवा जा रहा था। हादसे में स्कॉर्पियो के ड्राइवर समेत 5 बाराती घायल हो गए, जिन्हें इलाज के लिए जिल अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
इस वजह से हुआ हादसा
हादसे में घायल हुए जगदीश प्रजापत ने बताया कि, हम लोग डालकी से बुरहानपुर शादी में जा रहे थे। जवाहर मार्ग से बस स्टैंड की तरफ जाने के दौरान अचानक सामने से तेज रफ्तार में आ रही गाड़ी ने हमारी वैन को टक्कर मार दी। बाराती तीन कारों में सवार थे। इनमें से एक कार आगे निकल गई थी। दुर्घटनाग्रस्त वैन बीच में थी, जिसमें 6 लोग सवार थे। एक कार इसके पीछे चल रही थी।
सेंधवा SDM की कार से हुआ हादसा
एएसआई श्रीराम भूरिया के मुताबिक, हादसे में धर्मेंद्र पिता अमीचंद, जगदीश पिता अमिचंद, कैलाश पिता राजाराम और कैलाश की पत्नी राधाबाई शामिल हैं। यह लोनारा डालकी और टांडाबरूड गांव के रहने वाले हैं। सेंधवा एसडीएम के ड्राइवर साबिर पिता आमिर खान को भी चोट आई है। दुर्घटनाग्रस्त स्कॉर्पियो सेंधवा एसडीएम की बताई जा रही है। उनका चालक खंडवा से गाड़ी की सर्विसिंग करवाकर सेंधवा लौट रहा था।
ये भी पढ़ें- ग्वालियर में जीजा-साले पर फायरिंग : पैसों के लेन देन को लेकर बदमाश ने मारी गोली, दोनों घायल; पुलिस ने शुरू की जांच
One Comment