Aditi Rawat
13 Nov 2025
बॉलीवुड की सबसे उम्रदराज और सम्मानित एक्ट्रेस कामिनी कौशल अब हमारे बीच नहीं रहीं। 98 साल की उम्र में उन्होंने दुनिया को अलविदा कह दिया। परिवार के करीबी सूत्रों ने बताया कि वह उम्र से जुड़ी बीमारियों से जूझ रही थीं और उनका परिवार हमेशा से लो-प्रोफाइल रहा है, इसलिए वे प्राइवेसी चाहते हैं।
कामिनी कौशल ने 1946 में फिल्म इंडस्ट्री में कदम रखा था। ब्लैक एंड व्हाइट दौर से लेकर आधुनिक सिनेमा तक, वह लंबे समय तक फिल्मों में सक्रिय रहीं।
कामिनी कौशल का जन्म 24 फरवरी 1927 को हुआ था। बहुत छोटी उम्र में उन्होंने एक्टिंग की दुनिया में कदम रखा और जल्द ही दर्शकों के बीच अपनी पहचान बना ली।
कामिनी कौशल ने अपने करियर में कई मशहूर कलाकारों के साथ स्क्रीन साझा की, जिनमें दिलीप कुमार और राज कपूर जैसे दिग्गज नाम भी शामिल हैं।
उन्होंने कई हिट फिल्मों में अभिनय किया, जिनमें शामिल हैं- शहीद, नदिया के पार, शबनम, आरज़ू, बिराज बहू, दो भाई, ज़िद्दी, पारस, नमूना, झंझर, आबरू, बड़े सरकार, जेलर, नाइट क्लब।
उनकी फिल्म नीचा नगर बेहद सफल रही और इसे पहले कान्स फिल्म फेस्टिवल में बेस्ट फिल्म का अवॉर्ड मिला—यह भारतीय सिनेमा के लिए गर्व का पल था।
फिल्मों के साथ-साथ कामिनी कौशल ने टीवी में भी काम किया। उनका शो ‘चांद सितारे’ दूरदर्शन पर काफी चर्चित हुआ था।
दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र ने अपनी पहली फिल्म शहीद में कामिनी कौशल के साथ काम किया था। उन्होंने सोशल मीडिया पर पुरानी तस्वीर साझा करते हुए लिखा था- मेरी जिंदगी की पहली फिल्म ‘शहीद’ की हीरोइन कामिनी कौशल के साथ पहली मुलाकात की पहली तस्वीर… दोनों के चेहरों पर मुस्कुराहट… एक प्यार भरी इंट्रोडक्शन।
कामिनी कौशल अपने पीछे तीन बेटे—श्रवण, विदुर और राहुल सूद—छोड़ गई हैं।