ताजा खबरराष्ट्रीय

Jharkhand Election 2024 : झारखंड के लिए भाजपा का संकल्प पत्र जारी, अमित शाह ने हेमंत सोरेन पर साधा निशाना, युवाओं के लिए किए कई बड़े वादे

रांची। भारतीय जनता पार्टी ने झारखंड विधानसभा चुनाव के लिए रविवार को अपना संकल्प पत्र जारी कर दिया है। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने रांची में इस संकल्प पत्र को जारी करते हुए वर्तमान मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और उनकी सरकार पर जोरदार हमला बोला। इसमें ‘गोगो दीदी योजना’ के तहत महिलाओं को हर महीने 2100 रुपए देने और दिवाली और रक्षाबंधन के मौके पर मुफ्त एलपीजी सिलेंडर देने का वादा भी शामिल है। अमित शाह ने खासतौर पर बेरोजगारी और पेपर लीक जैसे मुद्दों पर सोरेन सरकार की आलोचना करते हुए युवाओं के लिए भाजपा की ओर से कई बड़े वादे किए।

BJP के प्रमुख वादे

  • सभी पेपर लीक मामलों की सीबीआई जांच कराई जाएगी और दोषियों पर सख्त कार्रवाई होगी।
  • 2 लाख 87 हजार खाली पद भरे जाएंगे, और 5 लाख स्वरोजगार के अवसर प्रदान किए जाएंगे।
  • युवाओं को 2 साल तक प्रति माह 2 हजार रुपए की प्रोत्साहन राशि दी जाएगी।
  • KG से PG तक गरीब और पिछड़े वर्ग की बेटियों को मुफ्त शिक्षा मिलेगी। सरकारी और निजी संस्थानों में विशेष सुविधाएं दी जाएंगी।
  • OBC के लिए 27% आरक्षण बरकरार रहेगा।
  • महिलाओं को ‘गोगो दीदी योजना’ के तहत प्रतिमाह 11 तारीख को 2,100 रुपये देने का वादा।
  • दो साल में नक्सलवाद का खात्मा करने का वादा

पेपर लीक मामलों पर सख्ती

अमित शाह ने अपने संबोधन में झारखंड में पेपर लीक की बढ़ती घटनाओं पर सोरेन सरकार को आड़े हाथों लिया। उन्होंने कहा कि वर्तमान सरकार के कार्यकाल में जेपीएससी और जेएसएससी की परीक्षाओं में कई बार पेपर लीक की घटनाएं सामने आई हैं, जिससे राज्य के युवा परेशान और आक्रोशित हैं। शाह ने वादा किया कि भाजपा की सरकार आने पर पेपर लीक की सभी घटनाओं की सीबीआई जांच कराई जाएगी और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

रोजगार के अवसर और प्रोत्साहन

संकल्प पत्र में भाजपा ने बेरोजगारी की समस्या से निपटने के लिए कई घोषणाएं की हैं। पार्टी ने झारखंड में 2 लाख 87 हजार खाली पड़े सरकारी पदों को भरने और 5 लाख स्वरोजगार के अवसर प्रदान करने का वादा किया है। इसके अतिरिक्त, भाजपा ने यह भी घोषणा की है कि वह राज्य के युवाओं को अगले दो सालों तक हर महीने 2-2 हजार रुपए की प्रोत्साहन राशि देगी, ताकि वे अपने करियर को संवार सकें और आर्थिक स्थिरता पा सकें।

शिक्षा में सुधार और मुफ्त शिक्षा का वादा

अमित शाह ने घोषणा की कि भाजपा गरीब और पिछड़े वर्ग की बेटियों के लिए ‘फूलो-झानो पढ़ो बिटिया योजना’ के तहत केजी से पीजी तक मुफ्त शिक्षा प्रदान करेगी। इसके अलावा, बीएड, नर्सिंग और अन्य व्यावसायिक पाठ्यक्रमों में सरकारी संस्थानों में मुफ्त शिक्षा दी जाएगी, जबकि निजी संस्थानों में ट्यूशन फीस माफ की जाएगी। भाजपा ने यह भी वादा किया है कि झारखंड को एक कौशल विकास केंद्र के रूप में विकसित किया जाएगा, जिसके तहत 5 लाख युवाओं को ट्रेनिंग दी जाएगी और उन्हें 1 लाख रुपए की वित्तीय सहायता दी जाएगी।

आरक्षण को बनाए रखने का आश्वासन

शाह ने अपने भाषण में कहा कि भाजपा की सरकार बनने पर राज्य में वर्तमान आरक्षण व्यवस्था बरकरार रहेगी। उन्होंने विशेष रूप से ओबीसी के लिए 27% आरक्षण बनाए रखने का आश्वासन दिया। भाजपा का यह कदम राज्य के पिछड़े वर्गों के बीच समर्थन हासिल करने के लिए महत्वपूर्ण माना जा रहा है।

सोरेन सरकार पर तीखा हमला

अपने भाषण में अमित शाह ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से उनके द्वारा किए गए वादों पर सवाल उठाया। उन्होंने सोरेन से पूछा कि चुनाव से पहले किए गए वादों में से कितने पूरे किए गए हैं। शाह ने विशेष रूप से सोरेन से उस वादे का हिसाब मांगा, जिसमें हर साल 5 लाख युवाओं को रोजगार देने की बात कही गई थी। शाह ने कहा कि “अगर 25 लाख नहीं तो कम से कम 5 लाख युवाओं की लिस्ट ही दिखा दीजिए, जिन्हें नौकरी मिली हो।” शाह ने यह भी आरोप लगाया कि हेमंत सरकार के कार्यकाल में झारखंड के युवाओं का भविष्य अंधकारमय हो गया है और वे भाजपा में ही अपना भविष्य देख रहे हैं।

झारखंड में विकास के ठोस कदम उठाएंगे

अमित शाह ने कहा कि भाजपा झारखंड को एक मजबूत और विकासशील राज्य बनाने के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा कि भाजपा की सरकार बनने पर झारखंड में युवाओं के लिए बेहतर शिक्षा, रोजगार के अवसर और सुरक्षित भविष्य के लिए ठोस कदम उठाए जाएंगे

संबंधित खबरें...

Back to top button