Hemant Nagle
26 Dec 2025
Hemant Nagle
26 Dec 2025
Naresh Bhagoria
26 Dec 2025
Naresh Bhagoria
26 Dec 2025
Vijay Gaur
25 Dec 2025
इंदौर। शहर के लसूडिया थाना क्षेत्र में स्थित स्कीम नंबर-78 की द हब फूड स्ट्रीट गुरुवार रात उस वक्त विवाद का केंद्र बन गई, जब वहां लगाए गए क्रिसमस ट्री के साथ जमकर तोड़फोड़ की गई। आरोप है कि कुछ कथित हिंदूवादी युवक मौके पर पहुंचे और धार्मिक नारेबाजी करते हुए क्रिसमस ट्री को नुकसान पहुंचाया, जिससे वहां अफरा-तफरी मच गई।
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, द हब फूड स्ट्रीट पर एक निजी कंपनी द्वारा इवेंट का आयोजन किया गया था और उसी दौरान क्रिसमस ट्री सजाया गया था। रात करीब 10 बजे कुछ युवक वहां पहुंचे और अचानक तोड़फोड़ शुरू कर दी। इसके बाद उन्होंने जोर-जोर से धर्म से जुड़े नारे लगाने शुरू कर दिए। घटनास्थल पर मौजूद लोगों ने उन्हें रोकने की कोशिश की, लेकिन युवक नहीं माने।
घटना के दौरान इवेंट में मौजूद एक युवती माइक से लगातार अपील करती रही कि युवक शांति बनाए रखें, लेकिन नारेबाजी और हंगामा काफी देर तक चलता रहा। इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो वहां मौजूद लोगों ने अपने मोबाइल में रिकॉर्ड कर लिया, जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
काफी देर बाद सूचना मिलने पर लसूडिया पुलिस मौके पर पहुंची और भीड़ को हटाकर स्थिति को नियंत्रित किया। हालांकि, पुलिस के पहुंचने तक विवाद काफी बढ़ चुका था और इलाके में तनाव का माहौल बन गया था।
लसूडिया थाना प्रभारी तारेश सोनी ने बताया कि फिलहाल इस मामले में कोई लिखित शिकायत दर्ज नहीं कराई गई है। वायरल वीडियो फुटेज के आधार पर मामले की जांच की जा रही है। शिकायत मिलने की स्थिति में आरोपियों के खिलाफ वैधानिक कार्रवाई की जाएगी। घटना ने एक बार फिर सार्वजनिक स्थानों पर धार्मिक तनाव और कानून-व्यवस्था को लेकर सवाल खड़े कर दिए हैं।