जबलपुरताजा खबरमध्य प्रदेश

Jabalpur Viral Video : देख लो भाई! कैसे पैरों से आटा गूंथकर आपके लिए MOMOS बना रहे थे

जबलपुर। युवाओं की पसंदीदा डिश मोमोज को लेकर एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। जिसे देखने के बाद शायद आप भी दोबारा मोमोज खाने के बारे में सोचने पर मजबूर हो जाएंगे। दरअसल, जबलपुर में मोमोज बनाने के लिए पैरों से मैदा गूंथने का वीडियो सामने आया है। जिसके बाद लोगों ने सरपंच के साथ दुकान संचालक के खिलाफ थाने में शिकायत दर्ज कराई। वहीं पुलिस ने मोमोज दुकान संचालक दो भाइयों को हिरासत में ले लिया है।

वीडियो में क्या है

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि, मोमोज दुकान संचालक पैरों से मोमोज बनाने का आटा गूंथ रहा है। वह नंगे पैर एक बड़े से पतेले में मोमोज के लिए आटा तैयार कर रहा है। इस दौरान वह पतेले में उतर पैरों से आटा गूंथता है। फिर बाहर निकलता है और हाथों से आटा पलटने के बाद फिर से पतेले में उतरकर पैरों से उसे गूंथता है। वीडियो वायरल होने के बाद स्थानीय लोगों ने इसको लेकर पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है।

बड़ी संख्या में लोग मोमोज खाने पहुंचते हैं

जानकारी के मुताबिक, मामला जबलपुर के बरगी थाना क्षेत्र का है। जहां उप तहसील कार्यालय के सामने राजस्थान निवासी दो भाई खाटू श्याम नाम से मोमोज की दुकान संचालित करते हैं। दोनों की पहचान राजकुमार गोस्वामी और सचिन गोस्वामी के रूप में हुई है। उनकी दुकान पर बड़ी संख्या में लोग मोमोज खाने आते हैं। राजकुमार करीब चार साल से अपने भाई सचिन गोस्वामी के साथ किराए से कमरा लेकर रह रहा है।

देखें वीडियो…

फूड डिपार्टमेंट करेगा जांच

ASP सूर्यकांत शर्मा के मुताबिक, दोनों भाई धौलपुर राजस्थान के रहने वाले हैं और जबलपुर में मोमोज बनाने का काम करते थे। वीडियो सामने आने के बाद इनको हिरासत में लेकर धारा 151 के तहत प्रतिबंधात्मक कार्रवाई की गई है। इसके साथ ही पूरे मामले को फूड डिपार्टमेंट को सौंप दिया गया है। अब आगे की जांच फूड डिपार्टमेंट करेगा।

ये भी पढ़ें- MP Gajab News : सतना के डॉक्टर साहब ने ऐसा लिखा पर्चा कि ‘खुद लिखे खुदा बांचे’ वाली कहावत हो गई… आपको समझ आया क्या!

संबंधित खबरें...

Back to top button