स्पोर्ट्स डेस्क। इंडियन प्रीमियर लीग-2024 (IPL) के 17वें सीजन का गुरुवार को 21 मैचों का शेड्यूल जारी कर दिया गया। यह आईपीएल के पहले फेज का शेड्यूल है। इस बार आईपीएल का शेड्यूल दो फेज में जारी किया जाएगा। आईपीएल में पहला मैच 22 मार्च को महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) की चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) और फाफ डु प्लेसिस (Faf du Plesis) की रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के बीच होगा। यह मुकाबला चेन्नई में खेला जाएगा।
IPL के शुरुआती 21 मैचों का शेड्यूल
[caption id="attachment_107792" align="aligncenter" width="600"]

IPL के शुरुआती 21 मैचों का शेड्यूल[/caption]
क्यों नहीं आया पूरा शेड्यूल ?
भारत में इस साल आम चुनाव के चलते सीजन का पूरा शेड्यूल जारी नहीं हुआ है। दूसरे फेज का शेड्यूल लोकसभा चुनाव की तारीखों के ऐलान के बाद जारी किया जाएगा। पहले फेज में 22 मार्च से 7 अप्रैल तक का शेड्यूल घोषित हुआ है। इस दौरान 17 दिन में 21 मैच खेले जाएंगे। यह 21 मैच 10 शहरों में खेले जाएंगे। आईपीएल 2024 भी आईपीएल के 2023 सीजन की तरह 74 मैच खेले जाएंगे, लेकिन पिछले साल 60 दिनों के बजाय, इस बार मैच 67 दिनों तक होंगे।
IPL के सभी सीजन के विजेताओं की लिस्ट
[caption id="attachment_107793" align="aligncenter" width="656"]

IPL के सभी सीजन के विजेताओं की लिस्ट[/caption]
IPL का पहला और दूसरा मुकाबला
इनमें 4 डबल हेडर (एक दिन में दो मुकाबले) शामिल होंगे। आईपीएल का पहला मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स और आरसीबी के बीच चेपॉक स्टेडियम में खेला जाएगा। मुकाबला चेन्नई होस्ट करेगी। जबकि, सीजन का दूसरा मैच 23 मार्च को पंजाब और दिल्ली के बीच विशाखापट्टनम में होगा।
CSK 9वीं बार खेलेगी IPL सीजन का पहला मुकाबला
चेन्नई सुपर किंग्स आईपीएल की पहली टीम है जो रिकॉर्ड नौवीं बार सीजन का पहला मैच खेलेगी। इससे पहले टीम 2009, 2011, 2012, 2018, 2019, 2020, 2022 और 2023 में ओपनिंग मैच खेल चुकी है। इस टीम के लिए यह 15वां सीजन होगा। टीम ने अब तक 10 फाइनल खेले हैं, इनमें 5 खिताब जीते हैं।
CSK ने जीता था पिछला खिताब, GT को 5 विकेट से हराया
IPL के पिछले सीजन में महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में चेन्नई सुपर किंग्स ने अहमदाबाद में फाइनल मुकाबले में गुजरात टाइटंस को 5 विकेट से हराकर खिताब अपने जीता था। CSK और MI ने इस टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा 5-5 खिताब अपने नाम किए हैं।
ये भी पढ़ें-IPL 2024 : 22 मार्च से शुरू होगा रोमांच, लोकसभा चुनाव के कारण 2 फेज में जारी होगा शेड्यूल