झाबुआ। मध्य प्रदेश के झाबुआ में सोमवार को लोकायुक्त की बड़ी कार्रवाई सामने आई है। जिले में 35 वर्षीय एक पटवारी को जमीन के नामांतरण के बदले एक शिक्षक से 30 हजार रुपए की घूस लेने के आरोप में रंगे हाथों पकड़ा गया है। लोकायुक्त ने भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया है।
जानें पूरा मामला
लोकायुक्त डीएसपी प्रवीण सिंह बघेल ने बताया कि झाबुआ जिले के राणापुर में पदस्थ पटवारी हेमंत राठौर (35) को उसके घर में बने दफ्तर में जाल बिछाकर तब पकड़ा गया, जब वह शिक्षक किशोर सिंह परमार (48) से कथित घूस के रूप में 30 हजार रुपए ले रहा था। डीएसपी ने बताया कि परमार के एक परिजन ने सोतिया जालम गांव में हाल ही में कृषि जमीन खरीदी थी और उन्होंने पटवारी से इसका नक्शा मांगा था। उन्होंने बताया कि जमीन का नक्शा प्रदान करने और इसके बाद राजस्व रिकॉर्ड में इसके नामांतरण के बदले पटवारी ने शिक्षक से कुल 63 हजार रुपए की रिश्वत मांगी थी।

डीएसपी ने बताया कि घूस की पहली किश्त के रूप में 30 हजार रुपए लेते रंगे हाथों पकड़े गए पटवारी के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है। लोकायुक्त टीम में इंस्पेक्टर प्रतिभा तोमर, विक्रम चोहान, आदित्यसिंह भदौरिया, कमलेश परिहार, चंद्मोरहन बिष्ठ व मनीष शामिल थे।
ये भी पढ़ें- उज्जैन लोकायुक्त की बड़ी कार्रवाई : नगर निगम का दरोगा 1500 रुपए की रिश्वत लेते पकड़ाया, गैरहाजिरी न लगाने के लिए मांगी थी घूस; देखें VIDEO