
इंदौर। सोमवार देर शाम इंदौर के पास सिमरोल थाना क्षेत्र के बीएम कॉलेज में एक महिला प्रिंसिपल को जिंदा जलाए जाने के मामले में एक और जानकारी सामने आई है। उक्त आरोपी कॉलेज के एक और प्रोफेसर पर हमला कर चुका है। उस समय भी मार्कशीट को लेकर ही पूरा विवाद हुआ था। जानकारी के अनुसार आरोपी द्वारा प्रिंसिपल विजय पटेल को 2 दिन पहले फोन किया था। आरोपी पुराने मामले में राजीनामा करने का दबाव भी बना रहा था।
प्रिंसिपल की हालत नाजुक
सिमरोल थाना क्षेत्र के डीएम कॉलेज में महिला प्रिंसिपल विमुक्ता शर्मा पर कॉलेज के छात्र आशुतोष द्वारा पेट्रोल डालकर उन्हें जिंदा जलाने की कोशिश की गई थी। पूरे घटना में आशुतोष भी 40% से अधिक जल चुका है। वहीं महिला प्रिंसिपल की हालत बहुत ही नाजुक बताई जा रही है। इस अग्निकांड में आरोपी आशुतोष का एमवाय अस्पताल में इलाज चल रहा है। प्रिंसिपल शर्मा का निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है।
राजीनामा को लिए बनाया था दबाव
आरोपी आशुतोष के खिलाफ 6 माह पहले भी कॉलेज के प्रोफेसर विजय पटेल पर हमला करने का प्रकरण हो चुका है। उस वक्त भी मार्कशीट को लेकर यह विवाद हुआ था। वहीं जानकारी के अनुसार 2 दिन पहले आशुतोष ने विजय पटेल को फोन किया और पूरे मामले में राजीनामा करने की बात कह रहा था। जिसपर प्रोफेसर ने इंकार कर दिया था। सोमवार शाम वह मार्कशीट लेने के लिए प्राचार्य विमुक्ता शर्मा से मिलने गया था, लेकिन शर्मा ने पूरे मामले में जब बात करने से इनकार किया तो उसने पेट्रोल डालकर आग लगा दी।
कॉलेज में दी थी मरने की धमकी
आशुतोष कुछ समय पहले रस्सी लेकर कॉलेज आया था और खुदकुशी करने की बात कह रहा था, जिसके बाद फैकल्टी से भी उसका विवाद हुआ था। कॉलेज प्रबंधक द्वारा कई बार थाने में आरोपी आशुतोष खिलाफ शिकायत दर्ज कराई जा चुकी है। पूरी घटना में कॉलेज प्रोफेसर की हालत गंभीर बनी हुई है।
ये भी पढ़ें: इंदौर में महिला प्रिंसिपल को छात्र ने लगाई आग, गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती