Garima Vishwakarma
25 Jan 2026
Manisha Dhanwani
25 Jan 2026
Aakash Waghmare
23 Jan 2026
Manisha Dhanwani
23 Jan 2026
Manisha Dhanwani
23 Jan 2026
वॉशिंगटन। अमेरिका के इडाहो राज्य के कोयूर डी’अलने (Coeur d’Alene) इलाके में दो फायरफाइटर्स की घात लगाकर की गई गोलीबारी में मौत हो गई, जबकि एक गंभीर रूप से घायल है। ये सभी फायरफाइटर Canfield Mountain की पहाड़ियों में लगी आग को बुझाने के लिए पहुंचे थे। शुरुआती जांच में सामने आया है कि यह हमला सुनियोजित था और हमलावरों ने पहले आग लगाई, फिर मौके पर पहुंचे फायरकर्मियों पर अचानक गोलीबारी शुरू कर दी।
29 जून को स्थानीय फायर डिपार्टमेंट को सूचना मिली कि जंगल में आग लगी है। टीम जैसे ही मौके पर पहुंची, लगभग आधे घंटे बाद अचानक फायरिंग शुरू हो गई। इस हमले में दो फायरफाइटर मौके पर ही मारे गए। एक फायरफाइटर गंभीर रूप से घायल हो गया और उसे अस्पताल ले जाया गया
जांच एजेंसियों को संदेह है कि, यह हमला जानबूझकर रचा गया जाल हो सकता है। यानी पहले आग लगाई गई ताकि फायरफाइटर्स वहां आएं और फिर उन पर घात लगाकर हमला किया जा सके। घटनास्थल के पास ही एक व्यक्ति की लाश भी मिली है, जिसकी आत्महत्या की आशंका जताई जा रही है। अब तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि फायरिंग में एक से ज्यादा हमलावर शामिल थे या नहीं।
घटना के बाद स्थानीय पुलिस, SWAT टीम, FBI और ATF जैसी बड़ी एजेंसियों ने इलाके को सील कर लिया है और जांच शुरू कर दी है।कूटेनाई काउंटी के शेरिफ रॉबर्ट नॉरिस ने कहा- “हम यह नहीं कह सकते कि हमलावर एक था या एक से ज्यादा। फिलहाल हम सभी संभावनाओं की जांच कर रहे हैं।”
घटना के बाद पूरे इलाके में अलर्ट जारी किया गया और नागरिकों को ‘शेल्टर इन प्लेस’ यानी अपने घरों में रहने और बाहर न निकलने की सलाह दी गई। हालांकि, बाद में यह आदेश वापस ले लिया गया जब स्थिति नियंत्रण में आ गई।
इडाहो के गवर्नर ब्रैड लिटिल ने इस घटना को “बहादुर फायरफाइटर्स पर क्रूर और कायरतापूर्ण हमला” बताया है और कहा है-“जो लोग हमारी आपातकालीन सेवाओं को निशाना बना रहे हैं, उनके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी।”