ताजा खबरभोपालमध्य प्रदेश

बीजेपी कार्यालय में हुआ ‘आई एम बीजेपी फ्यूचर फोर्स’ बूट कैंप का आयोजन, सीएम ने पूछा आजादी का साल, युवाओं ने दिया 2014 का जवाब

भोपाल में शनिवार को बीजेपी प्रदेश कार्यालय में ‘आई एम बीजेपी फ्यूचर फोर्स’ बूट कैंप का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का मकसद युवा प्रोफेशनल्स को राजनीति से जोड़ना और उन्हें पार्टी की विचारधारा से अवगत कराना था। इस दौरान मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा और प्रदेश संगठन महामंत्री हितानंद शर्मा ने युवाओं को संबोधित किया। इसके साथ सीएम ने भारत की गुलामी, आजादी और उसके बाद की नीतियों पर चर्चा करते हुए युवाओं से बात की। 

सीएम ने पूछा- देश कब आजाद हुआ, जवाब मिला- 2014 में

कार्यक्रम के दौरान सीएम ने जब युवाओं से पूछा कि भारत को कब आजादी मिली, तो कई युवाओं ने 2014 को सही उत्तर बताया। इस पर सीएम ने कहा कि जब तक हम अपने इतिहास को नहीं समझेंगे, तब तक उसकी अहमियत भी नहीं जान पाएंगे। उन्होंने भारत की गुलामी, आजादी और उसके बाद की नीतियों पर चर्चा करते हुए कहा कि ‘पहले प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू ने वोट बैंक के लिए देश के नैतिक मूल्यों को किनारे किया, जबकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राम मंदिर निर्माण के संकल्प को पूरा किया।’

युवाओं को राजनीति से जोड़ने की रणनीति

कार्यक्रम के दौरान बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने कहा कि ‘प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के एक लाख प्रोफेशनल्स को राजनीति से जोड़ने के विजन के अनुरूप ‘आई एम बीजेपी फ्यूचर फोर्स’ बूट कैंप भाजपा के ’सदस्यता अभियान“ का विस्तार है। सदस्यता अभियान के माध्यम से अब तक मध्यप्रदेश से ही 3000 से अधिक प्रोफेशनल्स भाजपा परिवार से जुड़ चुके हैं। यह बूट कैंप इस अभियान को अगले स्तर पर ले जाने का प्रयास है।’

बीजेपी बदलाव के लिए संघर्ष करने वाली पार्टी

कार्यक्रम में बीजेपी के प्रदेश संगठन महामंत्री हितानंद शर्मा भी मौजूद थे। युवाओं को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि ‘पार्टी का गठन चुनौतीपूर्ण परिस्थितियों में हुआ था। संविधान में देश को अविभाजित बताया गया था। लेकिन जम्मू-कश्मीर का अपना अलग संविधान और झंडा था। श्यामा प्रसाद मुखर्जी ने इस स्थिति का विरोध किया, जिसके बाद संदिग्ध हालात में उनकी मृत्यु हो गई। बीजेपी जो वादा करती है, उसे पूरा करती है और बदलाव के लिए संघर्ष भी करती है। पार्टी ने रोटी, कपड़ा और मकान के साथ समाज के अंतिम व्यक्ति के विकास के लिए काम किया है।’

विधानसभा और सुशासन संस्थान का दौरा करेंगे युवा

इस बूट कैंप के प्रतिभागी विधानसभा का दौरा करेंगे, जहां शहरी विकास एवं संसदीय मंत्री कैलाश विजयवर्गीय लोकतंत्र और सुशासन पर व्याख्यान देंगे। इसके अलावा, वे अटल बिहारी वाजपेयी सुशासन एवं नीति विश्लेषण संस्थान भी जाएंगे, जहां भाजपा के सुशासन प्रमुख विनय सहस्रबुद्धे नीति निर्माण और भाजपा के दृष्टिकोण पर जानकारी देंगे।

ये भी पढ़ें- भारत इलेक्ट्रॉनिक्स मैन्युफैक्चरिंग में आत्मनिर्भर बनने की ओर, मोदी सरकार ने 22,919 करोड़ रुपए की योजना को दी मंजूरी, 91 हजार लोगों को मिलेगा रोजगार

संबंधित खबरें...

Back to top button