
हैदराबाद। तेलंगाना की राजधानी हैदराबाद में चंड्डी गैंग का आतंक देखने को मिल रहा है। यहां चड्डी पहनकर आए दो चोरों ने एक स्कूल में घुसकर 7 लाख 85 हजार रुपए पर हांथ साफ कर दिया। अब इस वारदात का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है, जिसमें चोरों की पहचान करना बहुत मुश्किल है। पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।
CCTV में कैद हुए चोर
हैदराबाद पुलिस कमिश्नर के अनुसार, मियापुर पुलिस स्टेशन के अंतर्गत वर्ल्ड वन स्कूल में रविवार रात को चोरी की वारदात को अंजाम दिया गया। चोरी की पूरी वारदात सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गई। वीडियो में देखा जा सकता है कि चड्डी और दस्ताने पहने दो नकाबपोश चोर स्कूल में घुसते हैं और एक टेबल पर कीमती सामान खोजते हैं। वहीं, दूसरे चोर के हाथ में एक थैला भी दिखाई दे रहा है।
#हैदराबाद : #चड्डी_गैंग का आतंक, मियापुर स्थित वर्ल्ड वन स्कूल में की चोरी। आधी रात को स्कूल में घुसकर चुराए 7.85 लाख रुपए, #CCTV में हुए कैद, पुलिस ने केस दर्ज कर शुरू की जांच। देखें #VIDEO #Hyderabad #Theft #CCTV @hydcitypolice #PeoplesUpdate pic.twitter.com/DIOsyF5eiQ
— Peoples Samachar (@psamachar1) March 18, 2024
स्कूल प्रबंधन ने दर्ज कराई शिकायत
स्कूल प्रबंधन द्वारा रविवार को शिकायत दर्ज कराने के बाद पुलिस ने जांच शुरू की। बता दें कि ‘चड्डी गैंग’ के सदस्य अलग-अलग इलाकों, खासकर बाहरी इलाकों में फिर से चोरी की वारदातों को अंजाम दे रहे हैं। पुलिस फुटेज की मदद से आरोपियों की पहचान करने में जुटी है।
पुलिस ने किया बड़ा खुलासा
बता दें कि पिछले साल अगस्त में गिरोह को माधपुर में एक गेटेड समुदाय में देखा गया था। यह गिरोह पड़ोसी राज्य आंध्र प्रदेश में तिरुपति के बाहरी इलाके में भी सक्रिय पाया गया और लगातार चोरी की वारदात को अंजाम दे रहे हैं। पुलिस का मानना है कि ‘चड्डी गैंग’ के सदस्य दूसरे राज्यों के रहने वाले हैं। ये चोर अक्सर कस्बों और शहरों के बाहरी इलाकों में बंद घरों और खाली इमारतों को निशाना बनाते हैं।