ताजा खबरराष्ट्रीय

बिहार में भीषण सड़क हादसा : खगड़िया में शादी से लौट रहे 8 बारातियों की मौत, 5 गंभीर; सीमेंट लदे ट्रैक्टर से हुई बोलेरो की टक्कर

खगड़िया। बिहार के खगड़िया में सोमवार सुबह बड़ा सड़क हादसा हो गया। यहां सीमेंट से लदे ओवरलोड ट्रैक्टर की एक बोलेरो से टक्कर हो गई। हादसे में बोलरो में सवार 8 बारातियों की मौत हो गई, जबकि 5 लोग घायल बताए जा रहे हैं। हादसे में 7 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। हादसा पसराहा थाना क्षेत्र में विद्यानंद पेट्रोल पंप के पास हुआ। वहीं सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल में पहुंचाया, फिलहाल मामले की जांच की जा रही है।

कैसे हुआ हादसा

जानकारी के मुताबिक, हादसा सोमवार (18 मार्च) सुबह पसराहा थाना क्षेत्र में विद्यानंद पेट्रोल पंप के पास हुआ। बताया जा रहा है कि सभी लोग चौथम थाना क्षेत्र के ठुठ्ठी मोहनपुर गांव से बारात में शामिल होकर लौट रहे थे। इसी दौरान सीमेंट लदे ओवरलोड ट्रैक्टर और बारातियों से भरी गाड़ी में टक्कर हो गई। हादसे में 7 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई और एक ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। मरने वाले सभी खगड़िया जिले के मरया बिचला टोला के रहने वाले थे। हादसे के बाद जेसीबी से गाड़ी को काटकर लोगों को बाहर निकाला गया।

मृतकों की हुई पहचान

गौतम ठाकुर( उम्र 32), पिता विनोद ठाकुर, बिठला गांव मोनू कुमार(7), पिता उमेश ठाकुर, रोहियार गांव अमन कुमार(25), पिता प्रमोद कुमार बंटी कुमार, अर्जुन ठाकुर, खजरैठा गांव अंशु कुमार(23), पिता विकास ठाकुर, बिशौनी गांव पलटू ठाकुर(50), राम ठाकुर, लौनिया चक गांव दिलो कुमार(10), पिता विकास ठाकुर प्रकाश सिंह, बिठला गांव।

ये भी पढ़ें- अजमेर में रेल हादसा : साबरमती एक्सप्रेस और मालगाड़ी के बीच टक्कर, इंजन समेत 4 डिब्बे पटरी से उतरे; एक ही ट्रैक पर दोनों ट्रेन आ जाने से हुआ हादसा

ये भी पढ़ें- VIDEO : कोलकाता में 5 मंजिला अंडर कंस्ट्रक्शन बिल्डिंग गिरी, मलबे में दबने से 10 लोग घायल; अस्पताल में भर्ती

संबंधित खबरें...

Back to top button