जबलपुरताजा खबरमध्य प्रदेश

Satna News : बंद कमरे में पति को बेरहमी से पीटा, युवक चिल्लाया ‘मम्मी बचाओ’; 4 साल पहले की थी लव मैरिज

सतना। मध्य प्रदेश के सतना जिले में एक पति की घरेलू हिंसा का शिकार होने की घटना सामने आई है, जिसका वीडियो इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में एक पत्नी अपने पति को कमरे में बंद करके बेरहमी से पीटती नजर आ रही है, जबकि पति “मम्मी बचाओ, मम्मी बचाओ” की गुहार लगा रहा है।

4 साल पहले प्रेम विवाह, अब कोर्ट में मामला

दरअसल, ये मामला सतना के कोलगवां थाना क्षेत्र के सिंधी कैंप का है। पीड़ित पति की पहचान अंकित आसवानी के रूप में हुई है। अंकित और उसकी पत्नी ज्योति ने चार साल पहले प्रेम विवाह किया था, लेकिन शादी के कुछ महीनों बाद ही दोनो के बीच विवाद शुरू हो गया। पत्नी ने पति पर मारपीट और पैसे न देने का आरोप लगाते हुए केस दर्ज कराया था।

मारपीट का वीडियो हुआ वायरल

पति अंकित का कहना है कि पत्नी उसे लगातार प्रताड़ित कर रही थी। उसने अपनी पिटाई के सुबूत जुटाने के लिए घर में सीसीटीवी कैमरे लगवाए। बीते रविवार को जब पत्नी ज्योति ने कमरा बंद करके पति को पीटा, तो पूरा घटनाक्रम कैमरे में रिकॉर्ड हो गया। इसके बाद अंकित ने वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया, जो अब तेजी से वायरल हो गया।

पति ने पुलिस से लगाई सुरक्षा की गुहार

पीड़ित अंकित ने आरोप लगाया कि पत्नी उससे 10 लाख रुपए की मांग कर रही है और लगातार मारपीट कर रही है। उसने कोलगवां थाना पहुंचकर सुरक्षा की गुहार लगाई।

ये भी पढ़ें- Indore News : मोस्ट वांटेड ड्रग्स पेडलर गिरफ्तार, 1 करोड़ की एमडी ड्रग्स बरामद, गुजरात एटीएस और भोपाल क्राइम ब्रांच से चल रहा था फरार

संबंधित खबरें...

Back to top button