
मध्यप्रदेश के गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने शनिवार को कई मुद्दों पर बयान दिया है। भोपाल शहर काजी मुश्ताक अली नदवी खरगोन हिंसा के बाद हुई बुलडोजर कार्रवाई को कोर्ट में चुनौती दे सकते हैं। इस सवाल के जवाब में गृह मंत्री ने कहा कि कानूनी राय लेने में कोई बुराई नहीं है।
‘हमने भी कानूनी सलाह लेकर ही कार्रवाई की’
गृह मंत्री ने कहा कि जो अवैध है, जो नगर पालिका नियम के अंतर्गत अनुमति लिए बिना बने हुए हैं, उन पर कार्रवाई हो रही है। हमने भी कानूनी सलाह लेकर ही कार्रवाई की है। आगे उन्होंने कहा कि गिरफ्तारी होना और बुलडोजर चलना दोनों अलग-अलग मामले हैं।
इस मामले में अभी कुछ कहना जल्दबाजी होगी!
सूफा, PFI और JMB जैसे संगठनों से खरगोन दंगे का कनेक्शन होने की बात पर मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि इसकी जांच हो रही है। इस मामले में अभी कुछ कहना जल्दबाजी होगी। खरगोन में अभी प्रशासन का पूरा ध्यान शांति व्यवस्था बनाने पर लगा हुआ है।
प्रदेश में कोरोना के 13 नए केस मिले
गृह मंत्री ने बताया कि पिछले 24 घंटों में प्रदेश में कोरोना संक्रमण के 13 नए केस आए हैं, वहीं 9 मरीज ठीक हुए हैं। वर्तमान में प्रदेश में कुल एक्टिव केस 48, संक्रमण दर 0.22% और रिकवरी रेट 98.70% है।
ये भी पढ़ें- गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा बोले- जैसे-जैसे कांग्रेस के नेता ज्योतिषों को हाथ दिखा रहे हैं, वैसे-वैसे…