
मध्यप्रदेश के गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा का बड़ा बयान सामने आया है। शनिवार को उन्होंने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा है। गृह मंत्री ने कहा कि कांग्रेस का ‘हाथ’ अब हाथ दिखाने पर आ गया है। जैसे-जैसे कांग्रेस के नेता ज्योतिषों को हाथ दिखा रहे हैं, वैसे-वैसे राज्यों से कांग्रेस का सफाया होता जा रहा है।
कांग्रेस पर कसा तंज
गृह मंत्री ने कांग्रेस पर तंज कसते हुए कहा कि पांच प्रदेश में कांग्रेस का हाथ साफ हो गया है। अब आगे कांग्रेस जहां-जहां हाथ दिखाएगी, वहां-वहां सफाया हो जाएगा। कांग्रेस के नेताओं को हाथ दिखाने की जगह पार्टी को मजबूत करने के बारे में सोचना चाहिए।
‘ये अच्छे दिन की ही शुरुआत है’
आज हनुमान जयंती के अवसर पर कांग्रेस के जगह-जगह हनुमान चालीसा का पाठ करने पर गृह मंत्री का बयान सामने आया है। उन्होंने कहा कि ये अच्छे दिन की ही शुरुआत है। इच्छाधारी हिंदू भी अब वहीं आ रहे हैं, जहां आना चाहिए था। हम तो बहुत पहले से कहते थे।
ये भी पढ़ें- भोपाल में हनुमान जन्मोत्सव पर चल समारोह की अनुमति निरस्त, चप्पे-चप्पे पर पुलिस की नजर