ताजा खबरराष्ट्रीय

ऑपरेशन सिंदूर पर गृहमंत्री अमित शाह का बड़ा बयान, बोले- 100 किमी भीतर घुसकर पाकिस्तान को दिया करारा जवाब

अहमदाबाद। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने एक सार्वजनिक कार्यक्रम में भारत की सुरक्षा और आतंकवाद के खिलाफ उठाए गए कदमों पर कड़े और आत्मविश्वास से भरे बयान दिए। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश को विकसित और सुरक्षित बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ी है। अमित शाह ने स्पष्ट किया कि अब भारत सिर्फ सहन नहीं करता, बल्कि करारा जवाब भी देता है।

2014 से पहले चुप्पी थी, अब जवाब है- शाह

गृहमंत्री ने याद दिलाया कि 2014 से पहले आतंकवादी पाकिस्तान से आकर भारतीय नागरिकों की हत्या करके लौट जाते थे, लेकिन तब की सरकारें कोई कार्रवाई नहीं करती थीं। लेकिन मोदी सरकार के आने के बाद स्थिति पूरी तरह बदल गई है। अब अगर कोई हमला करता है, तो उसे तीखा और ठोस जवाब मिलता है।

पीएम मोदी ने रखा ऑपरेशन सिंदूर नाम

अमित शाह ने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर का नाम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रखा और इस अभियान में भारतीय सेना ने अद्वितीय साहस का प्रदर्शन किया। उन्होंने कहा, “ईंट का जवाब पत्थर से दिया गया है। हमारी सेना ने वो कर दिखाया जिससे पूरा देश गर्व से सिर ऊंचा कर रहा है।”

100 किमी अंदर जाकर तबाह किए आतंकी ठिकाने

शाह ने खुलासा किया कि भारतीय सेना ने पाकिस्तान की सीमा के 100 किमी अंदर घुसकर आतंकियों के खिलाफ जवाबी कार्रवाई की। इस कार्रवाई में, जैश-ए-मोहम्मद और लश्कर-ए-तैयबा के मुख्यालय तबाह किए गए। इसके अलावा, 9 आतंकी कैंपों को नेस्तनाबूद किया गया। जहां आतंकियों को ट्रेनिंग दी जाती थी और हथियार छिपाए जाते थे, वो ठिकाने अब खत्म कर दिए गए हैं

तीन बड़े आतंकी हमलों का दिया गया जवाब

गृहमंत्री ने बताया कि पीएम मोदी के शासनकाल में उरी, पुलवामा और पहलगाम जैसे तीन बड़े आतंकी हमले हुए। उरी हमले के जवाब में सर्जिकल स्ट्राइक किया गया। वहीं, पुलवामा हमले के बाद एयर स्ट्राइक और अब पहलगाम हमले के बाद ऑपरेशन सिंदूर के जरिए सीधा करारा जवाब दिया गया है।

100 से ज्यादा आतंकियों को किया गया ढेर

शाह ने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर में 100 से अधिक आतंकियों को मार गिराया गया है। उन्होंने यह भी कहा कि जो लोग पाकिस्तान के एटमी हथियारों की धमकी से डरते थे, उन्हें अब समझ आ गया होगा कि भारत अब धमकियों से डरने वाला देश नहीं रहा।

भारत के सैन्य ताकत की दुनिया में हो रही तारीफ

गृहमंत्री ने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर के बाद दुनिया भर के सुरक्षा विशेषज्ञ भारत की सैन्य क्षमता, उसके सटीक ऑपरेशन, आत्मसंयम और प्रधानमंत्री मोदी की निर्णायक नेतृत्व क्षमता की तारीफ कर रहे हैं।

ये भी पढ़ें- क्या बंद हो जाएगी Vodafone Idea? कंपनी ने लगाई सरकार से गुहार, 20 करोड़ ग्राहकों पर संकट के बादल

संबंधित खबरें...

Back to top button