
भोपाल। हरदा पटाखा फैक्ट्री विस्फोट में घायल हुए कुछ लोगों को भोपाल लाया गया है। राजधानी भोपाल के हमीदिया अस्पताल में घायलों का इलाज चल रहा है। वहीं मंगलवार देर शाम शाम को मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने हमीदिया अस्पताल के इमरजेंसी विभाग और ICU में भर्ती घायलों से मुलाकात की और उनका हालचाल जाना। सीएम ने चिकित्सा विशेषज्ञों से किए जा रहे इलाज की जानकारी प्राप्त कर घायलों के समुचित उपचार करने के निर्देश दिए।
सीएम हरदा में पीड़ितों से करेंगे मुलाकात
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव हमीदिया अस्पताल में मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि घटना के लिए जिम्मेदार लोगों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा किसी भी दोषी को छोड़ा नहीं जाएगा। सीएम ने कहा, 12 मरीज यहां लाए गए थे जिसमें से 1 की मौत हो गई। मैंने घायलों से मुलाकात की है। सरकार सभी की मदद कर रही है। घटनास्थल पर बचाव अभियान जारी है। मैं कल स्वयं विधानसभा के बाद हरदा जाने वाला हूं। मैंने जांच के आदेश दिए हैं। हम मामले में कड़ी कार्रवाई करेंगे।”
#भोपाल : #हरदा_हादसे के घायलों से मिलने #हमीदिया_अस्पताल पहुंचे CM #डॉ_मोहन_यादव, बोले – "जिम्मेदारों पर की जाएगी सख्त कार्रवाई, किसी भी लापरवाह अधिकारी को नहीं छोड़ा जाएगा, ऐसी कार्रवाई होगी कि दोषी भी याद रखेंगे ", देखें #VIDEO #Bhopal @DrMohanYadav51 #Harda #FactoryBlast… pic.twitter.com/DeLFELUqEP
— Peoples Samachar (@psamachar1) February 6, 2024
जिम्मेदार को बख्शा नहीं जाएगा : सीएम
मुख्यमंत्री हादसे के बाद राहत और बचाव कार्य की खुद मॉनीटरिंग कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि वह हादसे के किसी भी जिम्मेदार अधिकारी को बख्शा नहीं जाएगा। ऐसी कार्रवाई की जाएगी कि दोषी भी याद रखेंगे। मुख्यमंत्री ने हादसे में घायल जितेंद्र, महबूब, महेंद्र कुशवाह, दिनेश सोनी, राम सजीवन, अमीना, बाबूलाल और शोभाराम से मुलाकात की। इससे पहले लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्यमंत्री नरेंद्र शिवाजी पटेल ने हमीदिया अस्पताल पहुंचकर घायलों का हालचाल जाना। उन्होंने मरीजों और उनके परिजनों से बातचीत कर बेहतर इलाज का भरोसा जताया।
लगातार तीन विस्फोट हुए
हरदा जिले में एक पटाखा कारखाने में मंगलवार सुबह एक के बाद एक तीन विस्फोट के चलते कई लोगों के हताहत होने की आशंका है। पुलिस सूत्रों ने बेहद शुरुआती जानकारी के हवाले से बताया कि हरदा के बैरागढ़ क्षेत्र में सुबह लगभग साढ़े 11 बजे गांव में स्थित एक पटाखा कारखाने में एक के बाद एक लगातार तीन विस्फोट हुए। विस्फोट इतने भीषण थे कि आसपास के लगभग 20 किलोमीटर के गांवों में इसकी आवाज सुनाई दी। विस्फोट के बाद कारखाने के आसपास के घरों में आग लग गई। स्थानीय लोगों को भूकंप आने जैसा अहसास हुआ। इसी बीच आग का गुबार कई किलोमीटर तक की दूरी तक से देखा गया। हादसे के बाद कुछ लोग सड़कों के किनारे पर भी घायल अवस्था में पाए गए, जिससे ये आशंका लगाई जा रही है कि कुछ लोग भीषण विस्फोट के चलते उछल कर दूर स्थानों पर जा गिरे।
कारखाने में पहले भी हो चुका विस्फोट
हादसे के बाद हरदा जिला मुख्यालय से प्रशासनिक और चिकित्सीय अमला फौरन घटनास्थल पर पहुंचा और राहत एवं बचाव कार्य में जुट गया। बताया जा रहा है कि इस कारखाने में लगभग पांच साल पहले भी विस्फोट हो चुका है, जिसमें लगभग तीन लोगों की जान चली गई थी।