ताजा खबरभोपालमध्य प्रदेश

VIDEO : हरदा में पटाखा फैक्ट्री में विस्फोट, 11 की मौत; किसी के हाथ-पैर अलग हुए तो कोई दूर उछलकर गिरा, CM बोले- दोषियों को नहीं छोड़ेंगे

NDRF ने संभाला मोर्चा, मलबे में दबे लोगों को बाहर निकाल रही टीम

हरदा। मध्य प्रदेश के हरदा जिले में मंगलवार को पटाखा फैक्ट्री में विस्फोट के बाद भीषण आग लग गई। 50 से ज्यादा घरों में आग फैल गई। धमाके में अब तक 11 लोगों की मौत की खबर सामने आई है, जबकि 200 से ज्यादा लोग घायल बताए जा रहे हैं। सूचना मिलने पर हरदा के आसपास के 7 जिलों की फायर ब्रिगेड बुलाई गई हैं। रेस्क्यू ऑपरेशन में सेना की मदद ली जा रही है। लोगों को हेलिकॉप्टर से रेस्क्यू किया जा रहा है। 100 से ज्यादा घरों को खाली कराया गया है। इलाके में अफरा-तफरी मची हुई है। NDRF ने मोर्चा संभाला लिया है, जले हुए शवों को बाहर निकाला जा रहा है। घटना को लेकर मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने तत्काल संज्ञान लिया और महत्वपूर्ण निर्देश दिए।

फैक्ट्री मालिक राजेश अग्रवाल समेत 2 गिरफ्तार

इस दर्दनाक हादसे के बाद पुलिस ने देर शाम FIR दर्ज की। हरदा के  थाना सिविल लाइन में धारा 304,308,34 IPC एवं धारा 3 विस्फोटक अधिनियम के तहत प्रकरण कायम करते हुए 2 आरोपियों राजेश अग्रवाल और सोमेश अग्रवाल और गिरफ्तार कर लिया। जानकारी के मुताबिक फैक्ट्री का संचालक और मुख्य आरोपी राजेश अग्रवाल और सोमेश अग्रवाल जब राजगढ़ जिले के सारंगपुर से सड़क मार्ग के रास्ते भागने की कोशिश कर रहे थे, तभी पुलिस ने घेराबंदी कर दोनों को हिरासत में ले लिया। एसपी संजीव कंचन के मुताबिक इस केस में रफीक खान नाम के एक अन्य व्यक्ति से भी पुलिस पूछताछ कर रही है।

विस्फोट इतना भीषण था कि कुछ राहगीर वाहन समेत दूर जा गिरे, कुछ लोगों के हाथ-पैर अलग हो गए। वहीं, कुछ शव सड़क पर पड़े मिले। देखें VIDEO…

सड़क पर शव पड़े मिले

लगातार तीन विस्फोट से दहला बैरागढ़ क्षेत्र

पुलिस ने शुरुआती जानकारी में बताया कि हरदा के बैरागढ़ क्षेत्र में सुबह लगभग साढ़े 11 बजे गांव में स्थित पटाखा फैक्ट्री में एक के बाद एक लगातार तीन विस्फोट हुए। विस्फोट इतने भीषण थे कि आसपास के लगभग 20 किलोमीटर के गांवों में इसकी आवाज सुनाई दी। विस्फोट के बाद फैक्ट्री के आसपास के घरों में आग लग गई। हादसे के बाद हरदा जिला मुख्यालय से प्रशासनिक और चिकित्सीय अमला तत्काल घटनास्थल पर पहुंचा और राहत एवं बचाव कार्य में जुट गया। घटना के भयावह वीडियो सामने आए हैं। देखें VIDEO…

दोषियों को नहीं छोड़ेंगे : CM मोहन यादव

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने हरदा की पटाखा फैक्ट्री में हुई आगजनी की घटना को हृदय विदारक बताया। उन्होंने एक्स पर पोस्ट लिखा- इस घटना की गंभीरता के दृष्टिगत, इसकी मॉनिटरिंग की जा रही है। मैंने आज छिंदवाड़ा जिले के अहरवाड़ा गांव का रात्रि प्रवास कार्यक्रम स्थगित किया है। हम आगजनी की घटना के दोषियों को नहीं छोड़ेंगे। राज्य सरकार दोषियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई करेगी। राहत कार्य और घायलों को उपचार प्रदान करना हमारी प्राथमिकता है।

सीएम ने आर्थिक सहायता देने का ऐलान किया

हरदा पटाखा फैक्ट्री में हुई दुखद घटना को लेकर सीएम डॉ. मोहन यादव ने किया ऐलान, हादसे में मृतकों के परिजनों को 4-4 लाख रुपए की आर्थिक सहायता राशि प्रदान की जाएगी। घायलों के नि:शुल्क और समुचित उपचार के निर्देश दिए।

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने शोक व्यक्त किया

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने मध्य प्रदेश के हरदा में आग लगने से अनेक लोगों की मृत्यु पर शोक संवेदनाएं व्यक्त की है। एक्स पर पोस्ट शेयर कर लिखा- मैं शोक संतप्त परिवारों के प्रति गहन संवेदना व्यक्त करती हूं और घायल हुए लोगों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करती हूं।

बोर्न प्लास्टिक सर्जन को ड्यूटी पर तैनात रहने के निर्देश

घटना को लेकर भोपाल में भी अलर्ट जारी किया गया है। सीएमएचओ डॉ. प्रभाकर तिवारी ने एम्स और जीएमसी में बेड रिजर्व रखने के निर्देश दिए। बोर्न प्लास्टिक सर्जन को ड्यूटी पर तैनात रहने के निर्देश दिए गए हैं।

भोपाल से 108 एम्बुलेंस हरदा भेजी गईं। बैतूल, खंडवा और नर्मदापुरम से भी एंबुलेंस हरदा पहुंची हैं। कलेक्टर ऋषि गर्ग, एसपी संजीव कुमार कंचन समेत पूरा प्रशासन मौके पर मौजूद है। भोपाल कलेक्टर कौशलेंद्र विक्रम सिंह भी पूरे मामले को लेकर निगरानी कर रहे हैं।

7 मृतकों की हुई पहचान

  • प्रियानु पिता मुन्ना लाल प्रजापति, खेड़ीपुरा
  • मुबीन पिता शकूर खान, मानपुरा
  • अनुज पिता शोभा कुचबंदिया, टंकी मोहल्ला हरदा
  • आबिद पिता रहमान खान, मानपुरा
  • उषा पति मुकेश बेलदार, बैरागढ़
  • मुकेश पिता तुलसीराम बैरागढ़

हेल्पलाइन नंबर जारी

जिला प्रशासन द्वारा हरदा की नगरीय सीमा के अंतर्गत बैरागढ़ स्थित पटाखा फैक्ट्री एवं गोदाम में घटित अग्नि दुर्घटना में गुमशुदा की तलाश के लिए हेल्पलाइन नम्बर जारी किए हैं। किसी भी प्रकार की सहायता के लिए एसडीएम हरदा के.सी. परते के फोन नम्बर- 9425042250, तहसीलदार हरदा लवीना घाघरे के फोन नम्बर- 7509756213 पर सम्पर्क किया जा सकता है।

इसके अलावा राजस्व निरीक्षक पंकज खत्री के फोन नम्बर- 8770162348, पटवारी झनकलाल पंवार के फोन नम्बर- 9746489702 और पटवारी उदय सिंह उइके के फोन नम्बर- 9977360806 पर भी सम्पर्क किया जा सकता है।

मंत्री उदय प्रताप सिंह ने घायलों से की मुलाकात

परिवहन एवं स्कूल शिक्षा मंत्री उदय प्रताप सिंह ने हरदा जिला अस्पताल पहुंचकर घायलों से मुलाकात की एवं उनके स्वास्थ्य के बारे में जानकारी प्राप्त की। सिंह ने चिकित्सकों एवं संबंधित अधिकारियों को घायलों के बेहतर इलाज एवं आवश्यक व्यवस्थाओं को सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं।

मुख्यमंत्री ने बुलाई महत्वपूर्ण बैठक

हरदा की घटना को लेकर मुख्यमंत्री ने बुलाई आवश्यक बैठक। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने तत्काल घटना का संज्ञान लेते हुए मंत्री श्री उदय प्रताप सिंह, एसीएस श्री अजीत केसरी, डीजी  होम गार्ड श्री अरविंद कुमार हेलीकॉप्टर से जाने के निर्देश दिए। भोपाल, इंदौर में मेडिकल कॉलेज और एम्स भोपाल में बर्न यूनिट को आवश्यक तैयारी करने को कहा। राहत कार्यों के लिए वरिष्ठ अधिकारियों को निर्देश जारी किए।

मध्य प्रदेश की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…

संबंधित खबरें...

Back to top button