ताजा खबरभोपालमध्य प्रदेश

हरदा विस्फोट से दहला MP : सीएम डॉ. मोहन यादव के मंत्री समेत अधिकारियों को हेलिकॉप्टर से पहुंचने के दिए निर्देश; हरदा से भोपाल के बीच बनेगा ग्रीन कॉरिडोर

भोपाल। मध्य प्रदेश के हरदा में मंगलवार सुबह एक पटाखा कारखाने में भीषण विस्फोट हो गया। विस्फोट इतने भीषण थे कि आसपास के लगभग 20 किलोमीटर के गांवों में इसकी आवाज सुनाई दी। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने घटना का तुरंत संज्ञान लेते हुए कैबिनेट मंत्री उदय प्रताप सिंह समेत राज्य के वरिष्ठ अधिकारियों को फौरन घटनास्थल पहुंचने के निर्देश दिए हैं। घटना के सामने आए वीडियो में फैक्ट्री के आसपास सड़क पर भी कुछ शव पड़े हुए दिख रहे हैं।

मुख्यमंत्री ने हरदा में पटाखा फैक्ट्री में हुई दुर्घटना के संबंध में वरिष्ठ अधिकारियों के साथ मंत्रालय में आपातकालीन बैठक कर घटना की स्थिति की जानकारी प्राप्त की और आवश्यक दिशा- निर्देश दिए।

हरदा से भोपाल के बीच बनेगा ग्रीन कॉरिडोर

हरदा से भोपाल के बीच ग्रीन कॉरिडोर बनाया जा रहा है। पटाखा फैक्ट्री के घायलों को इसी कॉरिडोर से भोपाल के हमीदिया अस्पताल और एम्स भोपाल लाया जाएगा। सीएमएचओ हरदा डॉ. एचपी सिंह ने बताया कि पटाखा फैक्ट्री में विस्फोट में घायल हुए 7 लोगों को हरदा जिला अस्पताल से भोपाल के हमीदिया अस्पताल रेफर किया गया। वहीं हरदा सहित आसपास के जिलों से करीब 114 एंबुलेंस को रवाना किया गया है।

भोपाल के हमीदिया अस्पताल में सूचना प्रबंधन के साथ पुलिस और प्रशासन के अधिकारी बड़ी संख्या में मौजूद।

हेलिकॉप्टर से घटनास्थल जाने के निर्देश

हरदा में पटाखा फैक्ट्री में हुई दुर्घटना पर मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने तत्काल संज्ञान लिया है। सीएम ने डॉ. मोहन यादव ने कैबिनेट मंत्री श्री उदय प्रताप सिंह, ACS अजीत केसरी, डीजी होमगार्ड अरविंद कुमार को हेलिकॉप्टर से तत्काल घटनास्थल जाने के निर्देश दिए हैं।

भोपाल, इंदौर में तैयारी के निर्देश

इसके साथ ही NDRF, SDRF की टीमों तथा आस-पास के शहरों से फायर ब्रिगेड की दमकलों तथा एंबुलेंस को भेजा जा रहा है। राहत कार्यों के लिए वरिष्ठ अधिकारियों को निर्देश जारी किए हैं। इसके साथ ही मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने घायलों के बेहतर उपचार के लिए भोपाल, इंदौर में मेडिकल कॉलेज और एम्स भोपाल में बर्न यूनिट को आवश्यक तैयारी करने के निर्देश दिए हैं। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि घायलों का बेहतर से बेहतर उपचार हमारी पहली प्राथमिकता है।

लगातार तीन विस्फोट हुए

हरदा जिले में एक पटाखा कारखाने में मंगलवार सुबह एक के बाद एक तीन विस्फोट के चलते कई लोगों के हताहत होने की आशंका है। पुलिस सूत्रों ने बेहद शुरुआती जानकारी के हवाले से बताया कि हरदा के बैरागढ़ क्षेत्र में सुबह लगभग साढ़े 11 बजे गांव में स्थित एक पटाखा कारखाने में एक के बाद एक लगातार तीन विस्फोट हुए। विस्फोट इतने भीषण थे कि आसपास के लगभग 20 किलोमीटर के गांवों में इसकी आवाज सुनाई दी। विस्फोट के बाद कारखाने के आसपास के घरों में आग लग गई। स्थानीय लोगों को भूकंप आने जैसा अहसास हुआ। इसी बीच आग का गुबार कई किलोमीटर तक की दूरी तक से देखा गया। हादसे के बाद कुछ लोग सड़कों के किनारे पर भी घायल अवस्था में पाए गए, जिससे ये आशंका लगाई जा रही है कि कुछ लोग भीषण विस्फोट के चलते उछल कर दूर स्थानों पर जा गिरे।

कारखाने में पहले भी हो चुका विस्फोट

हादसे के बाद हरदा जिला मुख्यालय से प्रशासनिक और चिकित्सीय अमला फौरन घटनास्थल पर पहुंचा और राहत एवं बचाव कार्य में जुट गया। सूत्रों के अनुसार हादसे में हताहत लोगों की जानकारी एकत्रित की जा रही है। बताया जा रहा है कि इस कारखाने में लगभग पांच साल पहले भी विस्फोट हो चुका है, जिसमें लगभग तीन लोगों की जान चली गई थी।

मध्य प्रदेश की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…

संबंधित खबरें...

Back to top button