
मुरैना। मध्य प्रदेश के मुरैना जिले में रविवार को ग्वालियर लोकायुक्त पुलिस ने एक सब-इंस्पेक्टर को 5 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया। लोकायुक्त पुलिस ग्वालियर के अनुसार कोतवाली थाना में पदस्थ एक सब-इंस्पेक्टर सुरेंद्र सिंह यादव को सत्या गुर्जर से 5 हजार रुपए की रिश्वत लेते पकड़ा गया। यह कार्रवाई कोतवाली थाने में की गई।
मामला क्या है?
दरअसल, यह मामला गणेशपुरा कब्रिस्तान पर हुई फायरिंग से जुड़ा है। इस घटना के आरोपी को सब-इंस्पेक्टर द्वारा फायरिंग के मामले में रियायत देने के बदले रिश्वत मांगी गई थी। सत्या गुर्जर के मामा और अन्य पर दर्ज आपराधिक प्रकरण में लिखापढ़ी करने एवं जेल नहीं भेजने के एवज में आरोपी सब-इंस्पेक्टर द्वारा 20 हजार रुपए की रिश्वत की मांग की गयी थी। बाद में मामला 5 हजार रुपए में तय हो गया। इसके बाद सत्या गुर्जर द्वारा इस मामले की शिकायत लोकायुक्त पुलिस ग्वालियर से की गई।
कोतवाली परिसर में रिश्वत लेते दबोचा
शिकायत के सत्यापन के बाद रविवार को ग्वालियर लोकायुक्त पुलिस ने कोतवाली परिसर से आरोपी सब-इंस्पेक्टर को सत्या गुर्जर से 5 हजार रुपए की रिश्वत लेते धरदबोचा गया। लोकायुक्त पुलिस ने आरोपी के खिलाफ भ्रष्ट्राचार निवारण अधिनियम के धाराओं में प्रकरण दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
One Comment