ग्वालियरमध्य प्रदेश

Gwalior : रिहायशी इलाके में टहलता नजर आया तेंदुआ, स्थानीय लोगों में दहशत; देखें Video

ग्वालियर। मध्य प्रदेश के ग्वालियर शहर के गिरवाई थाना क्षेत्र अंतर्गत रिहायशी इलाके में तेंदुए की दस्तक से लोगों में दहशत का माहौल है। दरअसल, सोमवार-मंगलवार की दरमियानी रात सिकंदर कंपू कुशवाह मार्केट के पीछे सुनसान गली में तेंदुआ नजर आया है। तेंदुए की तस्वीरें सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई हैं। जिसमें तेंदुआ रिहायशी इलाके की सड़कों पर टहलता दिखाई दे रहा है। स्थानीय लोगों द्वारा सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गई है।

जबलपुर में वकील के घर के पास दिखा तेंदुआ

जबलपुर में सोमवार (12 दिसंबर) देर रात करीब 10:30 बजे शोभापुर इलाके में रहने वाले एक एडवोकेट के घर के पास तेंदुए के सीसीटीवी में कैद होने के बाद दहशत फैल गई। आनन-फानन में रहवासियों ने इसकी जानकारी वन विभाग को दी। शोभापुर निवासी एडवोकेट सम्मती सैनी ने अपने घर पास के सामने से निकले तेंदुए को जैसे ही सीसीटीवी कैमरे में देखा। उन्होंने इसकी सूचना वन विभाग को दी। वन विभाग ने यहां पर पहुंचकर रहवासियों को अलर्ट करते हुए कहा कि वे अकेले न निकलें। विभाग ने पालतू पशुओं को खुले में नहीं छोड़ने की सलाह दी है।

इंदौर के टाउनशिप में नजर आया तेंदुआ

इंदौर के नजदीक टाउनशिप में बीते महीने तेंदुए की मूवमेंट नजर आई है। देवगुराड़िया के पास संपत हिल्स में लगे सीसीटीवी में तेंदुआ घूमता नजर आया। इलाके में पिछले तीन दिनों से तेंदुए की हलचल देखी गई। तेंदुआ नजर आने के बाद से रहवासियों में दहशत का माहौल देखा गया।

मध्य प्रदेश की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें…

संबंधित खबरें...

Back to top button