Naresh Bhagoria
19 Jan 2026
ग्वालियर। मध्य प्रदेश के ग्वालियर में त्योहारी सीजन के आते ही शहर में चोरों की नई गैंग एक्टिव हो गई है। यह गिरोह अलग-अलग तरीकों से वारदात को अंजाम दे रही है। जिनमें गैंग कभी कार के कांच तोड़ कर तो कभी गंदगी फेंक कर चोरी कर रही हैं। दरअसल शनिवार रात को कार का लॉक सही करवा रहे एक सराफा व्यापारी पर गंदगी डालकर एक नाबालिग चोर, जेवर का पर्स चोरी कर फरार हो गया।
यह घटना इंदरगंज थाना इलाके में शिंदे की छावनी के पास एक पेट्रोल पंप के सामने हुई है। वहीं जब व्यापारी को चोरी का पता चला तो वह सीधे थाने गया और पुलिस को इसकी शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने तुरंत मामला दर्ज किया है। चोरी की जगह के पास एक सीसीटीवी कैमरा लगा था, जिसमें एक नाबालिग लड़का चोरी करते हुए दिखाई दिया। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर रविवार रात पुलिस ने केस दर्ज कर आगे की जांच में जुट गई है।
शहर के थाटीपुर स्थित सुरेश नगर निवासी शशांक पुत्र राजेन्द्र प्रसाद कौशल सराफा व्यापारी हैं। जहां शहर के थाटीपुर पर उनकी वंदना ज्वैलर्स के नाम से सोने-चांदी के जेवरों की दुकान है। शनिवार को वह अपनी दुकान से एक सोने की अंगूठी और एक ब्रेसलेट सुधरवाने के लिए सराफा बाजार आए थे। जेवरों को सुधरवाने के बाद वह वापस आ रहे थे। आगे जाते समय वह शिंदे की छावनी पेट्रोल पंप के सामने पहुंचे यहां वे अपनी कार का लॉक सुधरवाने के लिए रुक गए। शशांक कार का लॉक सही करा रहे थे, उसी दौरान एक नाबालिग उनके पास आया जिसकी उम्र करीबन 12 से 14 वर्ष थी। उसने बताया कि उसकी शर्ट पर गंदगी लगी हुई है। इसका पता चलते ही शशांक ने अपना बैग ड्राइवर के बगल वाली सीट पर रखा और शर्ट उतार कर साफ करने लगा। लेकिन जब शर्ट साफ करने के बाद शशांक वापस आया तो कार की सीट पर रखा उसका बैग गायब था। बैग गायब देखकर उसने शोर मचाया, लेकिन उससे पहले ही आरोपी गायब हो चुका था।