ग्वालियर किले के पास हादसा, अज्ञात वाहन की टक्कर से युवक की मौत
AI जनरेटेड सारांश
ग्वालियर किले के दूसरे गेट के पास बुधवार दोपहर एक बड़ा हादसा हो गया। करीब 12:30 बजे एक युवक को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। सूचना मिलने पर बहोड़ापुर पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
मृतक की नहीं हुई पहचान
युवक की अभी तक शिनाख्त नहीं हो सकी है। पुलिस मृतक की पहचान कराने के लिए आसपास के लोगों से पूछताछ कर रही है।
अज्ञात वाहन चालक की तलाश
घटना के बाद वाहन चालक मौके से फरार हो गया। पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है ताकि वाहन और चालक की जानकारी मिल सके।
पुलिस का बयान
बहोड़ापुर थाने के एसआई आरएस चौकटिया ने बताया कि एक युवक की अज्ञात वाहन की टक्कर से मौत हुई है। मृतक की पहचान और वाहन चालक की तलाश की जा रही है। शव को पोस्टमार्टम हाउस भेजकर मामला दर्ज कर लिया गया है।