Naresh Bhagoria
20 Dec 2025
Naresh Bhagoria
20 Dec 2025
Naresh Bhagoria
20 Dec 2025
Manisha Dhanwani
20 Dec 2025
ग्वालियर किले के दूसरे गेट के पास बुधवार दोपहर एक बड़ा हादसा हो गया। करीब 12:30 बजे एक युवक को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। सूचना मिलने पर बहोड़ापुर पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
युवक की अभी तक शिनाख्त नहीं हो सकी है। पुलिस मृतक की पहचान कराने के लिए आसपास के लोगों से पूछताछ कर रही है।
घटना के बाद वाहन चालक मौके से फरार हो गया। पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है ताकि वाहन और चालक की जानकारी मिल सके।
बहोड़ापुर थाने के एसआई आरएस चौकटिया ने बताया कि एक युवक की अज्ञात वाहन की टक्कर से मौत हुई है। मृतक की पहचान और वाहन चालक की तलाश की जा रही है। शव को पोस्टमार्टम हाउस भेजकर मामला दर्ज कर लिया गया है।