Mithilesh Yadav
23 Sep 2025
Peoples Reporter
23 Sep 2025
Mithilesh Yadav
23 Sep 2025
Hemant Nagle
23 Sep 2025
इंदौर में हो रहा कनकेश्वरी गरबा महोत्सव में लगने वाले झूले व दुकानों को मुस्लिम समाज द्वारा लगाए जाने को लेकर मंगलवार को इंदौर की सोशल मीडिया पर जम कर विरोध हुआ। दुकाने किसी फिरोज खान नाम व्यक्ति द्वारा लगवाई जा रही थी। इसकी सूचना बीजेपी के दिग्गज विधायक रमेश मंदोला को लगी तो उनके तुरणर उसे हटाने के लिए अपने कार्यकर्ताओ को कहा । जिसके बाद कार्यकारिओ ने सभी दुकान संचालकों से उनके नाम पूछने क एबद उन्हे तुरंत दुकानों व झूलों को हटाने का कहा।
विधायक रमेश मेंदोला के निर्देश पर फिरोज खान नाम के मेला संचालक को तत्काल मेला स्थल खाली करने के निर्देश दिए गए। सभी मुस्लिम जिला संचालक और दुकान संचालकों को तुरंत प्रांगण से अपनी दुकान और झूले हटाने को कहा गया है। फिरोज खान के मेले को गरबा स्थल से बाहर कर दिया गया है।
पिछले वर्ष भी खंडवा रोड स्थित एक गरबा आयोजन को लेकर हिंदूवादियों ने विरोध किया और पुलिस के पास पहुंचे। हालांकि विरोध को देखते हुए आयोजन रद्द करना पड़ा। जिसमें शिखर गरबा मंडल के बैनर तले गरबों का आयोजन होना था,जिसे लेकर फिरोज खान नामक आयोजक ने बैनर-पोस्टर लगवाए थे। यह जानकारी जैसे ही हिंदूवादियों को लगी तो वे विरोध करने जमा हो गए। बजरंग दल ने भी मोर्चा खोला था। जिसके बाद विरोध को देखते हुए आयोजन रद्द करना पड़ा था।
पिछले वर्ष गरबा आयोजन को लेकर लगे थे पोस्टर फिर आयोजन करवाया था रद्द