Naresh Bhagoria
6 Nov 2025
प्रीति जैन
भोपाल। गरबा-डांडिया की धूम शहर में चारों तरफ है और इसे लेकर यंगस्टर्स की तैयारियां पूरी हो चुकी हैं। शहर में गरबा महोत्सव कहीं दो दिन तो कहीं चार से पांच दिन चलेंगे। इस दौरान हर दिन यंगस्टर्स को अलग-अलग ड्रेसेस की जरूरत होती है। इस बार बोहो लुक और फेस एक्सप्रेशंस लुक वाले लहंगे ट्रेंड में दिख रहे हैं। व्हाइट कलर के लहंगों का ट्रेंड इस बार खासतौर पर दिख रहा है। किसी ने एप्लिक वर्क वाले लहंगे लिए हैं, तो किसी ने मिरर वर्क से सजे टेसल्स वाले लहंगे।
ट्रेंड फोरकास्टिंग एक्सपर्ट अंकिता जैन ने व्हाइट लहंगे के ऊपर कच्छी वर्क से जुड़े मोटिफ्स वाले लहंगे को पहना है। इसके साथ उन्होंने मिनी चूड़ा पहना है। ट्रेंड के मुताबिक पूरे लहंगे के बजाए इस बार बॉर्डर के ऊपर ज्यादा काम किया गया।
अमीषु चौकसे और अमित राय ने टीम-अप करते गरबा अटायर को चुना है। दोनों की ड्रेस में ब्लू कलर हाइलाइटिंग है। अमीषु कहती हैं, मैंने वी-नेक स्लीवलेस ब्लाउज इसके साथ चुना है। हाथों में बैंगल्स की बजाए कच्छी वर्क व कौड़ियों के हैंडकफ्स पहने हैं। लहंगे पर एप्लिक वर्क है और इस बार लहंगे में व्हाइट कलर ट्रेडिंग में है, तो उसे सिलेक्ट किया है।
अंशिता गुप्ता कहती हैं, मेरे लहंगे पर मैंने रूरल इंडिया थीम को चुना है, जो कि मॉर्डन लुक में है। रूरल फेसेस जो स्टाइलिश हैं, वो लहंगे पर दिख रहे हैं। मल्टीकलर पॉप-अप कलर से सजा दुपट्टा और बस्टियर स्टाइल ब्लाउज लहंगे को खास बनाता है।