भोपाल। राजधानी के एयरपोर्ट रोड स्थित एक हार्डवेयर की शॉप में गुरुवार दोपहर अचानक आग लग गई। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया। आग की लपटें करीब 10 से 15 फीट तक ऊपर उठ गईं। ये आग दाता कॉलोनी में एक दुकान में लगी, जहां पर पास में ही बैंक ऑफ इंडिया की ब्रांच है। साथ ही रहवासी इलाका होने से हड़कंप मच गया। सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और करीब दो घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गयालेकिन चिंगारी और धुआं देर तक निकलता रहा।
आग लगने का कारण स्पष्ट नहीं
जानकारी के मुताबिक, आग लगने का कारण फिलहाल सामने नहीं आया है। प्रारंभिक रूप से शार्ट सर्किट होने की बात सामने आ रही है। आग इतनी भीषण है कि उसने दो मंजिला बिल्डिंग को भी अपनी चपेट में ले लिया। वहीं, आसपास का इलाका धुएं में घिर गया।
देखें वीडियो...
दुकान के ऊपर रहता है परिवार
वहीं इसी दो मंजिला बिल्डिंग के ऊपरी हिस्से में परिवार भी रहता है। आग लगने के बाद घर में मौजूद लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला गया। जनहानि होने की फिलहाल खबर नहीं है। जेसीबी से दीवार तोड़कर आग बुझाने के प्रयास किए गए।
आयल पेंट, टंकियां, पाइप आदि जलकर खाक
बताया जा रहा है कि ये आग दोपहर करीब 12 बजे के करीब लगी है। सूचना मिलते ही फतेहगढ़ से दमकल टीम मौके पर पहुंची और आग को काबू करने में जुट गई। आग से हार्डवेयर दुकान में रखा आयल पेंट, पानी की प्लास्टिक की टंकियां, पाइप आदि सामान जलकर खाक हो गया। इस दौरान आग की लपटें 10 से 15 फीट तक ऊपर उठ गईं।
ये भी पढ़ें- शिवराज कैबिनेट बैठक : सीएम बोले- अपने लिए जिए तो क्या जिए, इकबाल बैंस ने कहा- यह एक पड़ाव, कोई अंत नहीं… MP की मुख्य सचिव राणा ने चार्ज संभाला